6,6,6,6,6..., ईशान किशन ने ओडिशा के गेंदबाजों को जमकर धोया, 7 छक्के और 5 चौके कूटकर सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक

Published - 20 Oct 2022, 07:05 PM

Ishan Kishan

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में एलीट ई ग्रुप में आज यानि 20 अक्टूबर को झारखंड और उड़ीशा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में उड़ीशा के सामने 5 विकेट खोकर 188 रनो का लक्ष्य रखा। इस मैच में पारी की शुरूआत करने आए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan)ने बल्ले से कोहराम मचा दिया। उनकी शानदार शतकीय पारी की बदौलत झारखंड की टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। आईए जानते है किशन की इस पारी में क्या खास बात रही-

ईशान किशन ने खेली नाबाद 102 रनों की पारी

इशान किशन : Latest news and update on इशान किशन Web Story

टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किश (Ishan Kishan)न ने उड़ीशा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 64 गेंदो का सामना करते हुए 102 रनो की पारी खेली। उनकी पारी के दौरान 5 चौके और 7 आसमानी छक्के शामिल रहे। इन दिनों ईशान किशन के अंदर रनो की भूख बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ सीजन से किशन का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है।

आईपीएल से लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले मुकाबलो मे ईशान (Ishan Kishan)के बल्ले से अच्छी पारिया निकली है। वहीं इस मैच की बात करे तो किशन (Ishan Kishan)ने अपनी टीम को एक छौर से थामे रखा तो दूसरी तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा। बात दे कि ये हौनहार खिलाड़ी बार- बार अपनी काबिलियत साबित करने में लगा रहता है।

ईशान किशन का करियर रिकॉर्ड

Ishan Kishan has not been able to perform match winning inning says Saba Karim, इशान किशन अभी तक खुद को मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं, युवा बल्लेबाज के खराब

आईपीएल में छाप छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से काफी प्रभावित किया है। किशन ने मुंबई के लिए खेलते हुए आईपीएल करियर की शुरूआत की थी। वहीं पिछले साल इस खिलाड़ी को सबसे ऊंची बोली लगाकर मुंबई इंडियंस में शामिल गया था। हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले। लेकिन भारतीय टीम से खेलते हुए उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे है।

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए 19 टी20 मैचो की 19 पारियो में 131 के स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए है। और उनके नाम 4 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं वनड़े इंटरनेशनल में किशन ने 8 मुकाबलो की 8 पारियों में 295 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 75 मुकाबले खेले है। वहीं उनके बल्ले से 1870 रन भी निकले है।

Tagged:

ISHAN KISHAN ipl Sayed Mushtak Ali Trophy 2022