ऋषभ पंत के सबसे बड़े दुश्मन ने टीम इंडिया में वापसी की तैयारी, 262 दिन बाद मैदान पर उतरते ही काट दिया गदर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rishabh Pant के सबसे बड़े दुश्मन ने टीम इंडिया में वापसी की तैयारी, 262 दिन बाद मैदान पर उतरते ही काट दिया गदर

Rishabh Pant: ऋषभ पंत टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वनडे और टी20 में तो वे शानदार हैं ही। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वे एक अलग तरह के अद्भुत बल्लेबाज हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। पंत टेस्ट में आधुनिक क्रिकेट की तरह बल्लेबाजी करते हैं।

यही वजह है कि वे टेस्ट क्रिकेट में भारत की पहली पसंद हैं। लेकिन बेशक वे भारत की पहली पसंद हैं। लेकिन पंत को एक विकेटकीपर खिलाड़ी टक्कर दे सकता है। क्योंकि उन्होंने एक मैच में कमाल करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

ये खिलाड़ी Rishabh Pant को टेस्ट में आउट करने के लिए तैयार

  • आपको बता दें कि भारत ऋषभ पंत (Rishabh Pant )को विकेटकीपिंग और टेस्ट में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी में टक्कर दे सकता है।
  • वो कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन हैं, जब पंत चोटिल हुए थे। पंत की जगह किशन ने ही भारतीय टीम में जगह बनाई थी।
  • लेकिन बाद में अनुशासन के चलते किशन भारतीय टीम से बाहर हो गए। साथ ही घरेलू क्रिकेट में नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन पर कार्रवाई भी हुई और उन्हें अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवाना पड़ा

ईशान किशन खेल रहे हैं तूफानी पारी

  • इस छोटे कद के खिलाड़ी ने बीसीसीआई द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई पर हार नहीं मानी और शानदार प्रदर्शन कर सबको आईना दिखाया है।
  • आपको बता दें कि किशन इस समय बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे की तरह टेस्ट में भी रन बनाए हैं।
  • उन्होंने शतक लगाया है। खबर लिखे जाने तक किशन 86 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 111 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।
  • आंकड़े बताते हैं कि किशन कितने शानदार हैं, जो भारतीय टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) के लिए खतरा बन सकते हैं।

किशन की फिर से टीम इंडिया में एंट्री हो सकती

  • गौरतलब है कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) कुछ रन बनाने में सफल नहीं होते हैं तो चयनकर्ता इशान किशन को आजमा सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर बुची बाबू में खेली गई किशन की पारी की बात करें तो जिस तरह से वह यहां बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि वह यहां दोहरा शतक लगा सकते हैं।
  • उनकी यह पारी उन्हें फिर से टीम इंडिया में एंट्री दिलवाने में मदद कर सकती है

ये भी पढ़ें :गिल-केएल एक साथ खेलेंगे पंत-जडेजा के खिलाफ, इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे को हराने के लिए रचेंगे षड्यंत्र

team india rishabh pant ISHAN KISHAN Buchi Babu