Ishan Kishan: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कुछ ना कुछ अपडेट सामने आते रहती है. विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से ईशान कि वापसी के बारे में पूछा गया था. जिस पर कोच ने जवाब देते हुए साफ शब्दों में कहा कि उनकी सीधा वापसी नहीं हो सकती है. उसके लिए ईशान को मैदान पर पसीना बहाना होगा यानी घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी लय हासिल करनी होगी. वहीं इस बयान के बाद ईशान किशन एक्शन में आ गए हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
राहुल द्रविड़ के बाद एक्शन में Ishan Kishan
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकबज के अनुसार ईशान पांड्या ब्रॉदर के साथ बड़ौदा में प्रैक्टिस करना शुरू कर दी है. ईशान पिछले दो सप्ताह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पाड्या (Krunal Pandya) के साथ मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. बता दें कि किशन मानसिक थकान के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. इससे पहले उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें योगा करते नजर आए थे.
Ishan Kishan has been practicing with Krunal and Hardik Pandya in Baroda for the last two weeks. (Cricbuzz) pic.twitter.com/FKSa2yVn8h
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 7, 2024
राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन की वापसी पर तोड़ी थी चुप्पी
साउथ अफ्रीका दौरे पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल किया जाना था. लेकिन, उन्होंने मानसिक थकान हवाला दिया और सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. बीसीसीआई से छुट्टियां लेकर वह अपनी कमियों पर काम करने की वजाए पार्टियां करते हुए नजर आए. जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट को गहरी ठेस पहुंची और उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से बाहर कर दिया.
जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और हेड कोच पर दबाब बनाना शुरु कर दिया. जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं. लेकिन, चयन करने के लिए एक प्रकिया है. जिसे ईशान किशन को फोलो कर पड़ेगा. उनकी सीधा टीम इंडिया में एंट्री नहीं हो सकती है. उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर अपने आप को साबित करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: फैंस के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट में हुई केएल राहुल की वापसी, तो जडेजा पर आई बड़ी अपडेट