Rohit Sharma: 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरूआत होने जा रही है. इस बार सभी 10 टीमें बड़े बदलाव के साथ उतरेंगी. आगामी सीज़न से पहले मुंबई इडियंस ने भी 10 साल से कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली है. अब रोहित एक कप्तान के रूप में नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए नज़र आएंगे. माना जा रहा है कि रोहित के लिए आईपीएल 2024 काफी कड़ा होने वाला है. उनके खिलाफ तीन खिलाड़ी मोर्चा खोल सकते हैं. इन तीन खिलाड़ियों को रोहित ने टीम इंडिया से बाहर कर दिया है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
ईशान किशन
ईशान किशन को हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है. उन्हें किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से मेंटल फटीग का हवाला देकर टीम से बाहर हुए ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शामिल होने से पहले रणजी खेलने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा नहीं लिया, जिसकी वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया.
रोहित ने हाल ही में कहा था कि हम उन खिलाड़ियों को मौका देंगे, जो टीम इंडिया को पहली प्राथमिकता देते हैं बल्कि आईपीएल को नहीं. ऐसे में आईपीएल 2024 में ईशान रोहित शर्मा का अपना दुश्मन मान सकते हैं.
हार्दिक पंड्या
बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या से टी-20 विश्व कप 2024 के लिए कप्तानी छीन ली है. उम्मीद थी कि विश्व कप में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालेंगे, लेकिन बीसीसीआई ने पंड्या पर नहीं बल्कि रोहित शर्मा पर भरोसा जताया है. ऐसे में पंड्या भी उन्हें अपना दुश्मन मान सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने उन्हें कुछ शर्तो पर ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया है. बोर्ड ने पंड्या से कहा है कि वे जब टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहें होंगे, तब उन्हें व्हाईट बॉल घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा. उन्होंने इस सीज़न फिट रहते हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023-24 में बड़ौदा की ओर से भाग नहीं लिया था.
भुवनेश्वर कुमार
साल 2022 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में खेलने का पर्याप्त मौका नहीं मिला है. सैयद मुश्ताक अली और रणजी ट्रॉफी 2023-24 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी रोहित शर्मा ने भुवी को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया.
इस लिहाज़ से भुवी भी हिटमैन से नाराज़ हो सकते हैं और आईपीएल 2024 में रोहित को अपने सबसे बड़े विरोधी के रूप में देख सकते हैं. भुवी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में यूपी की ओर से हिस्सा लेते हुए 7 मैच में 16 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा रणजी में भी उन्होंने इस सीज़न बंगाल के खिलाफ अपने पहले मैच की पहली पारी में 8 विकेट चटकाएं थे. इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पैरों से गेंदबाजी कराकर सचिन-अक्षय को रुला गया ये बॉलर, देखें इंटरनेट इतिहास की बेस्ट वीडियो