इंग्लैंड दौरे से पहले कोच गंभीर की जी हुजूरी करने का इस खिलाड़ी को मिला ईनाम, सालों बाद मिली टीम इंडिया में जगह

Published - 24 Jul 2025, 04:54 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:24 AM

Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

हालांकि, शुरुआत में ओवरकास्ट कंडीशन को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय पारी जल्द ही सिमट जाएगी, लेकिन केएल राहुल और यशस्वी की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 264/4 स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं।

वहीं, इसी बीच इंग्लैंड दौरे पर एक ऐसे खिलाड़ी की वाइल्डकार्ड एंट्री होने वाली है, जो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहा था, लेकिन कोच गंभीर अब वापस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में सेट करने की तैयारियां कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत द ओवल टेस्ट से नजर आ सकती है।

अनाचक वर्षों बाद हुई Team India में एंट्री

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, चौथे टेस्ट की पहली पारी के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान टीम के उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक स्वीप शॉट खेलने हुए अचानक चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत को डॉक्टरों की टीम ने 6 सप्ताह का आराम बोला है, जिसके बाद वह पांचवें टेस्ट को मिस कर सकते हैं। ऐसे में ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर चाहते हैं कि पांचवें टेस्ट के लिए ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया जाए। बता दें कि, ईशान किशन 2023 के बाद से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं।

क्यों ईशान पर मेहरबान BCCI?

भारतीय टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने का मुख्य कारण उनकी इंग्लैंड में मौजूदगी है। दरअसल, ईशान किशन फिलहाल काउंटी क्रिकेट डिवीजन वन में नॉर्थहैम्पटनशायर का हिस्सा हैं और उन्होंने अब तक 77 और 87 रन की दो धमाकेदार पारियां खेलकर खुद के फॉर्म को साबित किया है।

यही कारण है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ईशान को शामिल करने पर इतना जोर दे रहे हैं। बता दें कि, ईशान किशन के लिए बीता एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। साल 2024 में घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के चलते उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वापसी और धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनको एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में एंट्री मिलती नजर आ रही है।

पंत का खेलना मुश्किल!

भारतीय टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत चौथे टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। वोक्स की तेज गेंद को स्लिप के ऊपर से खेलने के चलते पंत को इस इंजरी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट मैदान के बाहर जाना पड़ा।

बता दें कि, पंत की चोट इतनी गंभीर थी कि वह खुद से चल तक नहीं पार रहे थे, जिसके बाद गोल्फ कार के चलते उन्हें मैदान के बाहर लेकर जाया गया और उसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उन्हें स्कैन के लिए लेकर गई जहां पर फ्रेंकचर की पुष्टि हो चुकी है और डॉक्टरों ने उन्हें 6 हफ्ते क आराम करने की सलाह दी है।

वहीं, चौथे टेस्ट में पंत की जगह ध्रुव जुरेल दस्तानों के साथ विकेट के पीछे नजर आएंगे तो पंत का इस मैच में बल्लेबाजी करना भी मुश्किल नजर आ रहा है।

ईशान किशन की चमकी किस्मत, सालों बाद हुई टीम इंडिया में वापसी

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर