दलीप ट्रॉफी में तूफ़ानी शतक जड़ने का ईशान किशन को मिला शानदार इनाम, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हुई भारतीय टीम में वापसी

Published - 16 Sep 2024, 08:05 AM

दलीप ट्रॉफी में तूफ़ानी शतक जड़ने का ईशान किशन को मिला शानदार इनाम, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के...

Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) के लिए आने वाले कुछ दिन क्रिकेट के लिहाज से काफी व्यस्त रहने वाले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट की शुरुआत के साथ ही भारत लगातार टीमों के साथ सीरीज खेलता हुआ नजर आएगा। टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है।

सीजन के 10 टेस्ट मुकाबले खेलने के साथ टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। खिलाड़ियों के वर्कलोड को कम करने के लिए बोर्ड शुभमन गिल (Shubhman Gill) समेत कुछ खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से आराम दे सकती है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,4,4,4…. गेंद नहीं बल्कि दुलीप ट्रॉफी में बल्ले से चमके भुवनेश्वर कुमार, गेंदबाजों के रिमांड लेते खेली 128 रनों की पारी

Ishan Kishan को मिल सकता है मौका

शुभमन गिल (Shubhman Gill) के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी टी20 सीरीज से पहले आराम दिया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने के साथ ही ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए एक बार फिर टीम में वापसी के दरवाजें खुल सकते हैं। ईशान पिछले काफी समय से बाहर हैं और टीम में वापसी की कोशिश में लगे हैं। उन्हें कुछ ही समय पहले BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट से भी बाहर कर दिया था।

Duleep Trophy में जड़ा था तूफानी शतक

ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर अपनी वापसी की दावेदारी को और भी मजबूत कर दिया था। ईशान ने इंडिया सी के लिए खेलते हुए 126 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से खेलते हए मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ा था।

Ishan Kishan का इंटरनेशनल करियर

ईशान के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने दो टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी20 मैचों में 796 रन बनाए हैं। इसके अलावा फर्स्च क्लास क्रिकेट में ईशान किशन के नाम 51 मैचों में 3175 रन दर्ज हैं।

यहां देखें IND vs BAN सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: चेन्नई, 19 से 23 सितंबर

दूसरा टेस्ट: कानपुर, 27 सितंबर से 1 अक्टूबर

पहला टी20: ग्वालियर, 6 अक्टूबर

दूसरा टी20: दिल्ली, 9 अक्टूबर

तीसरा टी20: हैदराबाद, 12 अक्टूबर

यह भी पढ़ेंः इस कारण से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे अर्जुन तेंदुलकर, एक साल के अंदर दूर करनी होगी ये कमी

Tagged:

ISHAN KISHAN Shubhman Gill team india IND vs BAN bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.