WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच कल यानि शनिवार रात 8 बजे अमेरिका में खेला जाएगा। पांच मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे। चौथे टी20 मैच में भारत की सलामी जोड़ी में बदलाव हो सकता है। एक स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है।
WI vs IND: चौथे टी20 में हो सकता है बड़ा बदलाव
भारत और वेस्टइंडीज (WI vs Ind) के बीच खेला गए तीसरे मैच में टीम ने टीम प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के दम पर टीम इंडिया ने यह मैच जीता। सूर्यकुमार ने 44 गेंदों पर 83 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए। अब टीम के लिए चौथा मैच जीतना बड़ी चुनौती होगी।
भारत को अगर यह टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतनी है तो उसे बाकी बचे दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। टीम इंडिया अपनी गलतियों के कारण पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या को चौथे टी20 में कड़ा फैसला लेते हुए शुभमन गिल को बाहर करना होगा। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला शांत रहा।
शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को मिल सकता मौका
उनकी जगह हार्दिक पांड्या भारत और वेस्टइंडीज (WI vs Ind) चौथे टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते है। ईशान किशन क्रीज पर आते ही कुछ ही गेंदों में मैच की तस्वीर बदल देते हैं. ईशान किशन ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वे और यशस्वी जयसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे।
WI vs Ind तीनों मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए गिल
शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 3 मैचों में 5.33 की औसत से सिर्फ 16 रन बनाए हैं। शुभमन गिल पहले 3 मैचों में 3, 7 और 6 रन ही बना पाए हैं। भारत और वेस्टइंडीज (WI vs Ind) चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से शुभमन गिल को बाहर रखा जा सकता है और कप्तान हार्दिक पंड्या उनकी जगह विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल नई सलामी जोड़ी हो सकते है।
ये भी पढ़ें : चिकन-मटन खाए बिना इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को नहीं आती हैं नींद, हर रोज खाते हैं कई किलो नॉनवेज