"मैंने रन बनाए फिर भी मुझे...", टीम इंडिया से बाहर होने पर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, रोहित-द्रविड़ को लिया आड़े हाथ

author-image
Nishant Kumar
New Update
"मैंने रन बनाए फिर भी मुझे...", टीम इंडिया से बाहर होने पर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, रोहित-द्रविड़ को लिया आड़े हाथ

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) को साल की शुरुआत में ही बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। किशन पर बीसीसीआई का यह फैसला बेहद चौंकाने वाला था। क्योंकि वह पिछले साल टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। पिछले साल उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शानदार पारी खेली थी।

लेकिन इन सबके बावजूद बीसीसीआई ने किशन को लिस्ट से बाहर कर दिया। बीसीसीआई ने उन्हें रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने और कोच की बातों को नजरअंदाज करने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया। अब झारखंड के इस खिलाड़ी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Ishan Kishan ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर बताया अपना पक्ष

  • ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बताया कि वह लगातार टीम इंडिया के साथ यात्रा कर रहे थे,
  • लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। तब उनका प्रदर्शन अच्छा था।
  • इसलिए इन सब चीजों की वजह से उन्हें मानसिक थकान हो रही थी।

"मुझे बेंच पर बैठना पड़ा" किशन

  • इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan ) ने कहा - "मैं रन बना रहा था और फिर मुझे बेंच पर बैठना पड़ा। टीम स्पोर्ट्स में ऐसी चीजें होती रहती हैं। हालांकि, यात्रा के कारण मुझे थकान महसूस हुई।
  • इसका मतलब था कि कुछ गलत हो रहा था। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था और इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया।
  • हालांकि, दुख की बात है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी ने भी इसे नहीं समझा।"

ईशान ने अपने प्रदर्शन पर भी दिया बयान

  • ईशान किशन ने आगे कहा, "यह निराशाजनक था। आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था। मेरे लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था।
  • आप बहुत कुछ सहते हैं। मेरे दिमाग में यही सब चलता रहता था कि यार क्या होगा, क्यों हो गया, मेरे साथ ही क्यों रहा।
  • ये सब तब हुआ जब मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। मैं किसी बात को लेकर दुखी नहीं होना चाहता। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा।
  • इसके अलावा ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट से ब्रेक लेने पर भी चुप्पी तोड़ी।
  • उन्होंने कहा कि अगर वह मानसिक रूप से थके हुए हैं तो घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नहीं है. अगर वह ठीक होते तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बेहतर होता है.

साउथ अफ्रीका दौरे पर ब्रेक मांगा

  • गोरतलब हो कि ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे।
  • वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे में उनके साथ कई चीजें हुईं।
  • पहले तो अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज में उन्हें नजरअंदाज किया गया ।
  • फिर टेस्ट सीरीज में भी उनके साथ यही व्यवहार होना तय था। क्योंकि कोच द्रविड़ ने केएल राहुल को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर खिलाने की बात कही थी।
  • ऐसे में किशन ने मानसिक थकान का हवाला देकर यहीं से ब्रेक ले लिया। उनके लिए ये ब्रेक लेना जायज भी था। क्योंकि वह लंबे समय से टीम के साथ थे और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।
  • लेकिन इसके बावजूद उनका चयन नहीं हो रहा था।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक से बर्बाद कर दिया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, एक तो है रोहित शर्मा का खास

team india ISHAN KISHAN BCCI Central Contract