ईशान किशन की किस्मत को लगे चार चांद, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान होते ही बने कप्तान

Published - 28 Sep 2025, 11:21 AM | Updated - 28 Sep 2025, 11:32 AM

Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारत और वेस्ट इंडीज की टीम के बीच 2 अक्टूबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। कई अहम खिलाड़ियों को इस सीरीज में जगह मिली है। इसी बीच ईशान किशन की किस्मत भी चमक गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान होते ही ईशान किशन को टीम का कप्तान बना दिया गया है। चलिए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) की टीम के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर हुई 3-0 की करारी हार के बाद भारतीय टीम की यह पहली घरेलू टेस्ट सीरीज है। भारत इस घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के साथ अपने सीजन की शुरुआत करना चाहेगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम का ऐलान होते ही ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम का कप्तान बना दिया गया है। ईशान लंबे समय से टीम से बाहर थे लेकिन अब उनकी बतौर कप्तान टीम में वापसी हो गई है।

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के बीच फिर हुआ ड्रामा, दोनों टीमों ने फाइनल मैच से पहले बॉयकॉट करने का किया फैसला

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम का ऐलान होते ही Ishan Kishan बने कप्तान

भारतीय टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की किस्मत खुल गई है। ईशान को आगामी रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के लिए झारखंड की टीम का कप्तान बना दिया गया है। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम का ऐलान होते ही ईशान किशन को कप्तान नियुक्त किया है।

ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात की जाए तो पिछले कुछ समय से लगातार वह चोट से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें ऋषभ पंत के चोटिल होने पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का बुलावा आया था लेकिन वह नहीं खेल सके थे। क्योंकि काउंटी चैंपियनशिप में उन्हें चोट लग गई थी। लेकिन अब उन्हें टीम की कप्तानी मिल गई है।

ईशान किशन की बात की जाए तो दलीप ट्रॉफी के लिए उन्हें ईस्ट जोन की टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन फिट न होने की वजह से वह दलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। फिटनेस की वजह से ही किशन को वेस्ट इंडीज के खिलाफ हाल ही में चुनी गई टेस्ट टीम में भी जगह नहीं मिली है।

तीन महीनों के बाद होगी ईशान किशन की क्रिकेट मैदान पर वापसी

भारतीय टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात की जाए तो जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही थी उस वक्त ईशान किशन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। उसी दौरान उन्हें चोट लग गई थी।

उसके बाद से ईशान किशन लगातार सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे। अब किशन फिट हो गए हैं और रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में झारखंड की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।

रणजी ट्रॉफी के लिए झारखंड का स्क्वॉड

ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह, शरनदीप सिंह, शिखर मोहन, कुमार कुशाग्र, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, मनीषी, विकास कुमार, जतिन कुमार पांडे, विकास सिंह, आदित्य सिंह, ऋशव राज, साहिल राज, शुभम सिंह, आर्यमान सिंह।

यह भी पढ़ें: Nepal vs West Indies 2nd T20I Preview in Hindi: नेपाल का हौसला बुलंद, क्या वेस्टइंडीज कर पाएगी वापसी? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN Ranji trophy IND vs WI cricket news India vs West Indies

ईशान किशन ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।

ईशान किशन का वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक है।