Team India में इस खिलाड़ी के वापसी का सपना हुआ लंबा, फिर से एंट्री पाने के लिए करना होगा खुद को प्रूफ
Published - 25 May 2025, 10:11 AM | Updated - 25 May 2025, 10:14 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की अनाउंसमेंट हो चुकी है। भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। लेकिन टीम इंडिया ेक एक खिलाड़ी की टीम में वापसी अब मुश्किल नजर आ रही है। खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, अब उन्हें वापसी करने के लिए एक बार फिर से खुद को साबित करना होगा।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बाहर होते ही तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री
ईशान किशन की Team India में वापसी मुश्किल?

भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। बीसीसीआई ने शनिवार दोपहर को 18 खिलाड़ियों की टीम की अनाउंसमेंट कर दी है। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।
लेकिन बीसीसीआई ने ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया (Team India) में बतौर विकेटकीपर शामिल किया है। ईशान किशन को अभी भारतीय टीम में वापसी करने के लिए काफी समय लग सकता है। इसका कारण है कि टीम इंडिया को जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है।
इंडिया ए टीम में मिला मौका
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए टीम में जगह दी गई है। ईशान किशन ने आईपीएल में चुनिंदा मैचों में अच्छी पारी खेली है। बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ी को इंडिया ए में बतौर विकेटकीपर मौका मिला है। ईशान किशन ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी ठोक दी थी। लेकिन इसके बाद वो अपने प्रदर्शन को लेकर ट्रोलिंग का शिकार रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 325 रन बनाए हैं। जिसमें बल्लेबाज ने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुई वापसी, Team India में कमबैक के लिए अभी बाकी है इंतजार
आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ईशान किशन की वापसी हुई है। लेकिन भारतीय टीम में कमबैक करने के लिए खिलाड़ी को इंतजार करना होगा। बताते चलें, ईशान किशन को अनुशासनहीनता की वजह से बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ ही टीम इंडिया से भी बाहर का रास्ता दिखाया था। जिसके बाद उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है, लेकिन वो वापसी नहीं कर पा रहे हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India):
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के कदमों में चल रहे शुभमन गिल
Tagged:
ISHAN KISHAN team india Ind vs Eng bcci indian cricket team india tour of england India Test Squad For England Tour