इस खिलाड़ी को बर्बाद करने में Rohit-Dravid ने नहीं छोड़ी कोई कसर, KL Rahul ने मौका देकर बदल दी किस्मत
Published - 10 Dec 2022, 03:16 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को पिछली कई वनडे सीरीज में नजरअंदाज किया गया था. वहीं हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में ईशान को 15 सदस्यीय टीम में ही नहीं चुना गया था. लेकिन उन्हें जैसे बांग्लादेश दौरे पर 2 मैचों में दरकिनार करने के बाद तीसरे मुकाबले मौका दिया,इस मैच में मौका भुनाते हुए ईशान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 210 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. जबकि इस मुकाबले से पहले रोहित-द्रविड़ की जोड़ी पार इस खिलाड़ी को बेंच पर बिठाकरकरियर बर्बाद करने के आरोप लग रहे थे.
Ishan Kishan ने तीसरे मुकाबले मिला मौका, ठौका दोहरा शतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Ishan-Kishan-6-1024x512.jpg)
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वह ऐसा करने वाले 7वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 24 चौके और 9 छक्के लगाए.
लेकिन इससे पहले ईशान को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शुरूआती दोनों मुकाबलों में मौका देना उचित नहीं समझा. मगर उन्हें जैसे ही आखिरी वनडे मुकाबले में शामिल किया तो उन्होंने धुआंधार पारी खेलकर बता दिया कि वह भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 में पारी का आगाज करने लिए प्रबल दावेदार है.
आखिरी वनडे साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेला था
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Ishan-kishan-4-1024x576.webp)
शिखर धवन की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली गई थी. जिसमें इस खिलाड़ी को नजर अंदाज किया गया था. बता दें कि ईशान कि रोहित शर्मा के साथ अच्छी बॉन्डिंग है और जब-जब भी इन्हें रोहित के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिला है, तो इन्होंने भारत के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईशान किशन की करें तो इन्होंने रांची में 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
रोहित-द्रविड़ की जोड़ी को देने होंगे मौके
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्नविड पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगे हैं. क्योंकि काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किए जाने की मांग कि जा रही है.
क्योकिं ईशान को एशिया विश्व कप और टी20 विश्व कप में नजर अंदाज किया, लेकिन केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद आवाज उठाई जा रही थी कि किशन से ओपन कराना चाहिए.
लेकिन ईशान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 210 रनों की पारी खेलकर बता दिया है कि उन्हें आने वाले समय टीम से दूर नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में रोहित-द्रविड़ को उन पर भरोसा जताना होगा.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर