सरफराज नहीं ये खिलाड़ी था इंग्लैंड के खिलाफ मौका पाने का हकदार, लेकिन दुश्मनी के मारे अजीत अगरकर ने नहीं दिया चांस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sarfaraz khan

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैच सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए उनका टीम में चयन हुआ है। लेकिन इस बीच कुछ फैंस का कहना है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस सीरीज का हिस्सा बनने के लायक नहीं थे। इसलिए उनकी जगह टीम के इस 25 साल के खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए था।

Sarfaraz Khan नहीं यह खिलाड़ी था टीम में शामिल होने का हकदार

Sarfaraz Khan

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और घातक बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने की वजह से आगमी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को शामिल किया गया है।

हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि ईशान किशन उनकी जगह मौका पाने के हकदार थे। लेकिन मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर टीम से ड्रॉप कर दिया। दरअसल, ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का अनुभव है, जबकि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अभी तक भारत के लिए डेब्यू भी नहीं कर पाए हैं।

टीम इंडिया के बल्लेबाजी विभाग को दे सकते थे मजबूती

publive-image

गौरतलब है किहैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रही। शीर्ष क्रम के फेल हो जाने के बाद भारत का मिडिल ऑर्डर भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। इसके बाद निचले क्रम पर भी कोई खिलाड़ी मोर्चा नहीं संभाल सका। ऐसे में दर्शकों को ईशान किशन की कमी काफी खली।

क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ निचले क्रम में बल्लेबाजी की और शानदार अंदाज में टीम की पारी का अंत किया। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि अगर पहले मैच में ईशान किशन होते तो भारत के टॉप और मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद वह छठे-सातवें नंबर पर पारी संभाल सकते थे। लिहाजा, प्रशंसकों का कहना है कि सरफराज खान की जगह टीम में ईशान किशन को शामिल किया जाना चाहिए था।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

टेस्ट में किया है शानदार प्रदर्शन

team india

ईशान किशन ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 78 रन बनाए हैं। इस दौरान युवा बल्लेबाज ने 78 की औसत से गेंदबाजी की है। ईशान किशन ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वहीं, अगर बात की जाए उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की तो 25 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 50 मुकाबलों की 85 पारियों में 3063 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 6 शतक और 17 अर्धशतक बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india indian cricket team ISHAN KISHAN Ind vs Eng Sarfaraz Khan