Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलना हो तो छुट्टी है, खेल का अतिरिक्त दबाव नहीं है. लेकिन जैसे ही क्रिकेटरों को देश के लिए या बीसीसीआई द्वारा संचालित की जाने वाली कोई घरेलू सीरीज खेलने को कहा जाता है तो उन्हें वर्क लोड की चिंता हो जाती है और वे काम में संतुलन का राग अलापते हुए घरेलू सीरीज से हटने का फैसला कर लेते हैं. इसका सबसे ताजा उदाहरण बने ईशान किशन (Ishan Kishan) जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट की एक बेहद अहम ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया है.
ईशान किशन का इनकार
रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को दिलीप ट्रॉफी खेलने को कहा गया था लेकिन उन्होंने इस महत्वपूर्ण ट्रॉफी में खेलने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वे महीनों से लगातार खेल रहे हैं. इसलिए उन्हें वर्क लोड मैनेज करना है साथ ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारी करनी है इसके लिए वे बैंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं. ईशान किशन के इस बयान से साफ है कि वे घरेलू क्रिकेट को महत्वपूर्ण नहीं समझ रह हैं.
क्यों महत्वपूर्ण है दिलीप ट्रॉफी?
टी 20 क्रिकेट के उदय के बाद क्रिकेटरों की टेस्ट खेलने की क्षमता घट गई है. ऐसे में दिलीप ट्रॉफी और महत्वपूर्ण हो जाती है. टेस्ट फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में क्रिकेटरों के पास समय होता खुद को टेस्ट के हिसाब से ढालने का और खेल के प्रति अपने फोकस को और मजबूत करने का.
मौजूदा दौर में बेशक क्रिकेटर्स का चुनाव IPL के आधार पर होता है लेकिन पहले भारतीय टीम में चयन का आधार दिलीप ट्राफी, देवधर ट्रॉफी और विजय हजारे जैसी घरेलू सीरीज में प्रदर्शन ही थी. अभी भी भारतीय टीम में चयन का आधार यही होना चाहिए. घरेलू क्रिकेट में तप कर निकले खिलाड़ी ही लीजेंड बनते हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी दिलीप ट्रॉफी में खेल अपनी बल्लेबाजी में निखार लाना चाहिए था.
ईशान किशन को डेब्यू का इंतजार
बाएं हाथे के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए टी 20 और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं लेकिन टेस्ट में उनका डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा उनका चयन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी हुआ था लेकिन खेलने का मौका के एस भरत को मिला. भारत का प्रदर्शन पिछले 5 टेस्ट में अच्छा नहीं रहा है इसलिए संभव है कि अगर वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम ईशान किशन चुने जाते हैं तो उन्हें डेब्यू का मौका मिले. वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरु हो रही है.
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बुरी खबर, रद्द हुआ भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला, BCCI का हुआ भारी नुकसान