अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के हकदार थे ये 3 खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने जलन के मारे नहीं दिया मौका

Published - 08 Jan 2024, 11:25 AM

IND Vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के हकदार थे ये 3 खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने जलन के मारे नहीं दि...

IND Vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस टीम में सबसे खास बात रही रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी. दोनों खिलाड़ियों ने 2022 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से इस फॉर्मेट में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है.

लेकिन अब दोनों की वापसी हो गई है, जहां एक तरफ दोनों दिग्गजों की वापसी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ इस टी20 सीरीज में तीन ऐसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है, जो श्रृंखला में स्थान पाने का सबसे योग्य थे? लेकिन चयनकर्ता ने इन्हे नजरअंदाज कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी

ईशान किशन


अफगानिस्तान के खिलाफ (IND Vs AFG) तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ईशान किशन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई. उनकी जगह जितेश शर्मा और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज भारत की टी20 टीम का हिस्सा बने. आपको बता दें कि किशन इस सीरीज में जगह पाने के सबसे हकदार थे. ऐसा इसलिए क्योंकि वह लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं.

लेकिन उन्हें खेलने के उतने मौके नहीं मिल रहे हैं. अक्सर बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में उनका चयन किया जाता है. लेकिन माना जा रहा था कि वह अफगानिस्तान सीरीज में जगह बना लेंगे. लेकिन हुआ इक्से बिल्कुल उलट. अगर उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 25 साल के खिआल्डी ने अब तक खेले 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 121.63 की स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं.

दीपक चाहर

Deepak Chahar

अफगानिस्तान के खिलाफ (IND Vs AFG) तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में दीपक चाहर को भी नहीं चुना गया है. लेकिन चाहर को इस सीरीज का हिस्सा होना चाहिए था. टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन कुल मिलाकर अच्छा रहा है. उनकी जगह टी20 में मुकेश कुमार, आवेश खान और अरक्षदीप सिंह को मौका मिला है. दीपक के करियर की बात करें तो उन्होंने 13 वनडे मैचों में 30.56 की औसत से 16 विकेट और 25 टी20I मैचों में 24.09 की औसत से 31 विकेट लिए हैं.

रवींद्र जड़ेजा

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

अफगानिस्तान के खिलाफ (IND Vs AFG) 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को भी टीम में जगह नहीं मिली है. जाडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना गया. हालांकि जडेजा टी20 टीम का हिस्सा हैं. लेकिन बोर्ड ने उन्हें आराम दिया है. उन्हें आराम देने की वजह ये है कि इसी महीने टेस्ट शुरू होने वाला है.

आपको बता दें कि जडेजा टेस्ट सीरीज का अहम हिस्सा हैं. इस तरह का कार्यभार बहुत बड़ा नहीं है, इसलिए उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है. अगर उनके टी20 क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो 2009 में अपने टी20 करियर की शुरुआत करने वाले जडेजा ने अब तक 66 मैचों की 36 पारियों में 480 रन बनाए हैं. 53 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, T20 में शतक जड़ने वाला लिस्ट में शामिल

Tagged:

ISHAN KISHAN team india IND vs AFG ravindra jadeja deepak chahar
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर