ऋषभ पंत की वापसी से बर्बाद हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर, अब भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास

Published - 30 Nov 2023, 10:49 AM

rishabh pant

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार दुर्घटना को लगभग एक साल हो गया है। पिछली साल दिसंबर में दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, अब इन प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं। लेकिन उनके कमबैक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी का टीम से पत्ता कट सकता है, जिसके बाद उसके पास संन्यास के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

Rishabh Pant की वापसी की बाद इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

Rishabh Pant

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं। टीम से दूर रहकर वह अपने आपको फिट करने में जुटे हुए हैं। उन्हें कई बार मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। वहीं, हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जोकि ऋषभ पंत की है।

तस्वीर में वह युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ मैदान पर नजर आ रहे हैं। उनकी इस फ़ोटो को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत की जल्द ही टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि, उनके कमबैक की वजह से विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का टीम से पत्ता कट सकता है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rishabh Pant की जगह हुए थे टीम में शामिल

पिछले साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ टीम में एंट्री के लिए दावेदारी ठोंकी थी। फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल हो जाने के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह मिली थी। भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा दिए गए इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और शानदार प्रदर्शन दिखाया। इसके चलते ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2023 टीम का भी हिस्सा बनाया गया। उन्होंने दो टेस्ट मैच में 78 रन बनाए हैं, जबकि 27 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम 933 रन है। ईशान किशन ने 32 टी20 में 796 रन जड़े हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN team india rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर