भारत बनाम बांग्लादेश के बीच केली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में बीसीसीआई की तरफ से टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है।
इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को लंबे समय के बाद एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल गया है तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको अभी भी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे ही एक खिलाड़ी जिनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन इस बार उन्हें मौका नहीं मिल पाया तो क्या अब खत्म हो गया उस खिलाड़ी का करियर। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस से हुए बाहर, तो ये फ्रेंचाईजी ले लेगी बाहें पसार, 2022 में भी छिड़ी थी जंग
Suryakumar Yadav की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में एक बार फिर से टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हो चुकी है। लेकिन इस बार भी ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। हाल ही में ईशान किशन घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे और अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद अब उन्हें ईरानी कप में खेलते हुए देखा जाएगा जहा वो मुंबई की तरफ से मैदान पर उतरेंगे।
ईरानी कप में कर सकते हैं खुद को साबित
टीम इंडिया में वापसी के लिए तरस चुके ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका नहीं मिल पाया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम का चयन किया जा चुका है। दिलीप ट्रॉफी में एक साल के बाद वापसी करने वाले ईशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन तो किया था।
लेकिन टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाने के लिए उतना काफी नहीं था। अब उन्हें ईरानी कप में खेलते हुए देखा जाएगा जहां उनके पास खुद को साबित करने का एक और मौका होगा। ईरानी कप में प्रदर्शन कर के सेलेक्टर्स को करारा जवाब दे सकते हैं।
क्या खत्म हो गया ईशान किशन का करियर?
ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पा रही है ऐसे में सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या उनके करियर की बली चढ़ा दी गई है। अब उन्हें टीम इंडिया में कभी वापसी करने का मौका मिलेगा या नहीं?कुछ समय पहले बीसीसीआई ने उनको घरेलू टूर्नामेंट ना खेलने के चलते एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था और इसी के बाद से साफ कर दिया गया था कि अगर कोई खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलता है तो टीम इंडिया में भई उसके लिए कोई जगह नहीं है।
यह भी पढ़िए- सूर्या-बुमराह नहीं, IPL 2025 सबसे महंगा बिक सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी मुंह मांगी कीमत देने को होगी राजी