ईशान कप्तान, विराट उपकप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले नई 16 सदस्यीय टीम की बोर्ड ने कर दी घोषणा
Published - 28 Sep 2025, 02:51 PM | Updated - 28 Sep 2025, 11:35 PM

Ishan Kishan: टीम इंडिया फिलहाल दुबई में एशिया कप 2025 का खिताब जीतने की कोशिश में लगी है। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड ने 16 सदस्यीय नई टीम की घोषणा कर दी है।
युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम का कप्तान बनाया गया है, जो उनके करियर में एक बड़ा कदम है। उनके साथ स्टार क्रिकेटर विराट को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह नई नेतृत्व जोड़ी आगामी सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है।
Ishan Kishan को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
भारतीय टीम एशिया कप 2025 में व्यस्त है, लेकिन इसी बीच घरेलू क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी रणजी ट्रॉफी 2025–26 के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को सौंपी गई है। यह उनके करियर का अब तक का सबसे अहम कदम माना जा रहा है।
लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से पहचान बना चुके ईशान अब घरेलू क्रिकेट में कप्तानी की परीक्षा देंगे। उनके साथ टीम के उपकप्तान के रूप में विराट सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। इस फैसले से झारखंड की टीम में ऊर्जा और अनुभव का संतुलन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले आई बुरी खबर, कप्तान हुए इतने मैचों के लिए टीम से बाहर
झारखंड की नई 16 सदस्यीय टीम का ऐलान
झारखंड की घोषित टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम सूची के अनुसार, कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) और उपकप्तान विराट सिंह के अलावा शरंदीप सिंह, शिखर मोहन, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), कुमार सूरज, अनुकुल रॉय, मनीषी, विकास कुमार, जतिन कुमार पांडेय, विकास सिंह, आदित्य सिंह, साहिल राज, शुभम सिंह, आर्यमन सेन और ऋषव राज को जगह दी गई है।
टीम का चयन झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से किया गया। सचिव सौरभ तिवारी ने टीम की पुष्टि करते हुए कहा है कि चयनित खिलाड़ी टीम संयोजन के तहत मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी विकल्प देने वाले साबित होंगे। खासकर कुमार कुशाग्र और अनुकुल रॉय जैसे खिलाड़ियों का अनुभव टीम की गहराई को और बढ़ाता है।
रणजी ट्रॉफी में नई उम्मीदें और चुनौतियां
रणजी ट्रॉफी 2025–26 का आगाज 15 अक्टूबर से होगा। झारखंड की टीम ने बीते कुछ वर्षों में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब ईशान किशन (Ishan Kishan) की कप्तानी में उनसे और बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा रही है। ईशान का आक्रामक अंदाज और नेतृत्व कौशल टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित कर सकता है।
वहीं, विराट सिंह उपकप्तान के रूप में टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। इस टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ नई प्रतिभाओं का मिश्रण है, जो किसी भी बड़े टूर्नामेंट में सफलता की कुंजी होती है।
प्रशंसकों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि यह युवा और जोशीली झारखंड टीम रणजी ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन करती है और क्या ईशान किशन अपने कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत कर पाते हैं।
Ishan Kishan का अंतरराष्ट्रीय करियर
आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की चपलता के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) इंडियन क्रिकेट टीम के होनहार युवाओं में शुमार बड़ा नाम हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में ज्यादा प्रतिभाग किया है। टीम इंडिया के लिए उन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 78 रन बनाए हैं।
जबकि वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा है। 27 मैचों के करियर में उन्होंने 42.41 की औसत 933 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी निकला है। वहीं इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 102 से ऊपर का रहा है।
अपनी पावर हिटिंग क्षमता के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) टी20 फॉर्मेट में काफी रंग जमाया है। उन्होंने अब तक खेले 32 मुकाबलों में 124.38 की स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल है।
ये भी पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन से पहले ईशान किशन की बदली किस्मत, बनाए गए टीम के कप्तान
Tagged:
ISHAN KISHAN Ranji trophy Domestic Cricket West Indies Test Series Jharkhand Cricket Association