इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI से बाहर होंगे सूर्यकुमार यादव, ये खतरनाक खिलाड़ी लेगा उनकी जगह!

Published - 26 Oct 2023, 06:26 AM

Ishan Kishan , Suryakumar Yadav, Team India , India vs England , Ind vs Eng

Suryakumar Yadav: विश्व कप 2023 के अगले मैच के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लखनऊ पहुंच गई है। टीम इंडिया ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारत को अपने छठे मैच में रविवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ना है. यह मैच लखनऊ में खेला जाना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में तब मौका मिला जब हार्दिक पंड्या पूरी तरह से फिट नहीं थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में उन्हें मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. सूर्या की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.

Suryakumar Yadav न्यूजीलैंड के खिलाफ शून्य पर आउट

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)और मोहम्मद शमी को मौका मिला है. एक तरफ जहां शमी ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या मौके का फायदा नहीं उठा सके. वह कीवी टीम के खिलाफ शून्य पर रन आउट हो गए थे. उनके और विराट कोहली के बीच तालमेल की कमी के कारण वह रन आउट हो गये.

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

ishan kishan

लेकिन अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को मौका नहीं मिलेगा. उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इशान किशन को मौका दिया जा सकता है. आपको बता दें कि ईशान ने शुभमान गिल की अनुपलब्धता के कारण विश्व कप के शुरुआती मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने शून्य और 47 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मैच में ओपनिंग करते हुए ये रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्हें फिनिशर के तौर पर जगह मिल सकती है. उन्हें छठे नंबर पर खेलने का मौका मिल सकता है. देखना यह होगा कि वह इस नंबर पर खेलते हुए कैसा दिखते हैं.

ईशान किशन के वनडे करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 19 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इशान किशन ने इन 19 मैचों में 776 रन बनाए हैं. वहीं, इस दौरान इशान किशन का औसत 48.5 और स्ट्राइक रेट 106.74 रहा.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें : 29 अक्टूबर से पहले भारत को लगा सबसे बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, इतने दिनों बाद करेंगे टीम में वापसी

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच रातों-रात बदला कोच, इस दिग्गज को अचानक सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Suryakumar Yadav Ind vs Eng india vs england
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर