केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KS Bharat पर फूटा रोहित-द्रविड का गुस्सा, आखिरी तीन टेस्ट सीरीज के बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

KS Bharat: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन यह मैच एक रोमांचक मुकाबले पर आ खड़ा हुआ हैं. भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 255 रनों पर सिमेट गई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. इग्लैंड को इस टेस्ट को जीतने के लिए अभी भी 332 रन चाहिए. वहीं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने दोनो पारियों अपनी खराब बल्लेबाजी से रोहित-द्रविड काफी निराश किया. जिनका अब आगामी 3 टेस्ट मैचों से पत्ता कटना तय है!

KS Bharat का फ्लॉप प्रदर्शन जारी

publive-image KS Bharat

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को स्क्वाड में चुना गया. भरत कप्तान से लेकर चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट में भरत बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. दूसरी पारी में जब टीम इंडिया मुश्किल परिस्थिति में थी तो उनसे बड़ी पारी की दरकार थी. लेकिन, 28 गेंदों में 6 रन ही बना सके. जबकि पहली पारी में 17 रन बनाए.

हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में भारत को 26 रनों से हार मिली. जिसके बाद  केएस भरत (KS Bharat) फैंस के निशाने पर आ गए. उन्होंने 41 और 28 रन की पारी खेली. उनके इस फ्लॉप शॉ के बाद अगले तीन मैचों से उन्हें बाहर रा रास्ता दिखाया जा सकता है.

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

publive-image Ishan Kishan

बीसीसीआई आखिरी के 3 मैचों के लिए नई टीम का ऐलान करना है. जिसमें आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) की जगह ईशान किशन को चुना जा सकता है. केएस भरत टेस्ट की पिछली 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके. उन्होंने 22 की खराब औसत से सिर्फ 198 रन बनाए हैं.

वहीं अगर ईशान की बात करें को उन्होंने टेस्ट में केएस भरत मौका मिल सकता है . ईशान ने भारत के लिए 2 टेस्ट खेले हैं. जिसमें एक अर्धशतकीय पारी के दम पर 78 रन बनाए है. किशन निडर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं जिसका फायदा भारत को मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंटीम इंडिया को अपनी ‘खाला का घर’ समझता है ये खिलाड़ी, जब मन करता है तब ले लेता है छुट्टी, BCCI चाहकर भी नहीं ले पाती एक्शन 

ISHAN KISHAN KS Bharat IND vs ENG 2024