ध्रुव जुरेल का जल्द होगा टीम इंडिया से पत्ता कट, खतरनाक फॉर्म में लौटा ये भारतीय विकेटकीपर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ishan Kishan , Dhruv Jurel, Team India, buchi babu tournament

Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने भारत के लिए तीन मैच खेले हैं। तीनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। यही वजह है कि भविष्य में उन्हें भारतीय टीम के लिए और मौके मिलने की उम्मीद है।

साथ ही, वह टेस्ट में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर भारत की पसंद हैं। यही वजह है कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद ध्रुव को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। एक खतरनाक खिलाड़ी उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर सकता है। कौन है वह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं।

Dhruv Jurel की जगह लेगा ये युवा खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) से पहले दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन टीम इंडिया की पसंद थे। लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके साथ काफी कुछ हुआ। मानसिक थकान के कारण वह दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए।
  • इसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्टेक्ट से भी बाहर कर दिया गया। इसके साथ ही उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी बंद हो गए। लेकिन इन सबके बावजूद झारखंड के इस छोटे कद खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और तूफानी प्रदर्शन करके दिखाया।

बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन

  • मालूम हो कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन इस समय बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को मैच भी जिताया।
  • उन्होंने पहले 85 गेंदों पर शतक जड़ा, जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके लगाए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 41 रनों की शानदार पारी खेली।
  • इस पारी से किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। लेकिन उनकी वापसी से ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे।

ऋषभ पंत के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं ईशान किशन

  • गौरतलब है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। अगर भारतीय क्रिकेट में पंत का कोई सटीक रिप्लेसमेंट है तो वो सिर्फ ईशान किशन ही हैं, जो पंत की जगह ले सकते हैं।
  • ऐसे में अगर इशान घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह वापसी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि किशन ने भारत के लिए अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं।
  • लेकिन उन दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 78 की औसत और 85 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: BCCI के पैसों पर फुल ऐश कर रहा है ये खिलाड़ी, चंद मैच में फ्लॉप प्रदर्शन कर ले रहा है करोड़ों की सैलरी

team india ISHAN KISHAN Dhruv Jurel Buchi Babu tournament