New Update
ईशान किशन (Ishan Kishan) फिलहाल भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. उन्हें हाल ही में खेली गई टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नहीं चुना गया. इसके बाद ईशान ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी खेली गई सीरीज़ के लिए भी नज़रअंदाज़ हुए. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 और वनडे सीरीज़ में भी ईशान भारतीय टीम में नहीं चुने गए. हालांकि अब ईशान के पास टीम इंडिया में चुने जाने का एक और सुनहरा मौका है. अगर इस मौके को भुनाने में वो सफल हो जाते हैं तो ईशान को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
Ishan Kishan के पास सुहरा मौका
- भारतीय टीम से लगातार नज़रअंदाज़ हो रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) के पास टीम इंडिया में वापसी करने का सुहरा मौका है. दरअसल बीसीसीसआई की ओर से हर साल आयोजित होने वाला घरेलू सीज़न की शुरुआत जल्द ही होने वाली है.
- ऐसे में ईशान घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह को राष्ट्रीय टीम में सुनिश्चित कर सकते हैं. फिलहाल ईशान किशन तमिलनाडु में आयोजित हो रहे बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं.
इस साल हुए बाहर
- ईशान किशन (Ishan Kishan) को साल 2023 में भारतीय टीम में लगातार मौके मिले. दिसंबर 2023 में उन्हें साउथ अफ्रीका भी रवाना किया गया था. जहां पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैच की सीरीज़ के साथ 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी.
- हालांकि ईशान टी-20 और वनडे सीरीज़ के बाद टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले लिया था. इसके पीछे की वजह उन्होंने मेंटल फटीग को बताया था. बाद में उन्होंने बीसीसीआई के कहने पर भी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था.
आईपीएल 2024 में नहीं कर सके प्रभावित
- सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि ईशान आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाज़ी कर अपनी वापसी को सुनिश्चित करेंगे. लेकिन उनका बल्ला इस प्रतियोगिता में नहीं चला.
- ईशान को मुंबई इंडियंस ने खूब मौके भी दिए. उन्होंने 14 मैच में 22.86 की औसत के साथ 320 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने केवल 1 अर्धशतक जड़ा. अब ईशान को घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
ये भी पढ़ें; रोहित-विराट की एक साथ छुट्टी करने का दम रखता है ये खिलाड़ी, ओपन से नंबर-7 तक करता है बल्लेबाजी, संभालता है कप्तानी