WTC Final: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम को बड़ी सलाह दी है। 7 जून से लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ये मैच खेलेगा। जिसको जीतकर टीम सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी। वहीं, इस भिड़ंत से पहले मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा कि भारत को ईशान किशन को तरजीह देनी चाहिए।
Matthew Hayden ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी सलाह
चोटिल होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन सके। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने उनकी जगह टीम में केएस भरत को मौका दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा कि अगर वे चयनकर्ता होते तो विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत की जगह ईशान किशन को तरजीह देते। द टेलीग्राफ के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा,
‘‘भारतीय क्रिकेट को इस समय एक बड़ा नुकसान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी के कारण हुआ है। अगर मैं भारतीय चयनकर्ता होता, तो मैं निश्चित रूप से अधिक आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ जाता, वह बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण इकाई में भी थोड़ा मजबूती प्रदान करता।’’
ईशान किशन की हुई टीम में एंट्री
गौरतलब यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके चकते उन्हें आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से बाहर होना पड़ा। ऐसे में उनकी जगह भारतीय क्रिकेट टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया गया। हालांकि, ईशान किशन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, केएस-भरत और ईशान किशन में से इस खिलाड़ी को मिली जगह