ईशान किशन पर लंबे इंतजार के बाद मेहरबान हुए चयनकर्ता, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए मिली टीम इंडिया में जगह

Published - 02 Feb 2024, 10:46 AM

ईशान किशन पर लंबे इंतजार के बाद मेहरबान हुए चयनकर्ता, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए मिली टी...

Ishan Kishan: ईशान किशन पिछले कुछ समय से सुर्खियों में चल रहे हैं. किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने के बावजूद अपना नाम वापस ले लिया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई किशन के इस रवैये से काफी नाराज हुई थी और यही वजह है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में स्थान नहीं दिया. लेकिन अब ऐसा लगता है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) के अच्छे दिन आने वाले हैं.

टेस्ट टीम में हो सकती है एंट्री

Ishan Kishan
Ishan Kishan

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पहले 2 टेस्ट के लिए बतौर विकटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया था. जुरेल को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली इसलिए उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन नहीं हो सकता लेकिन कप्तान रोहित शर्मा केएस भरत पर भरोसा जताते हुए दोनों ही टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल किया. पहले टेस्ट में भरत बड़ी पारी नहीं खेल पाए. अगर वे दूसरे टेस्ट में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके तो फिर अगले 3 टेस्ट के लिए उनका पत्ता कट सकता है और उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जा सकता है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था डेब्यू

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर किया था. तब उन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फ्लॉप रहे केएस भरत की जगह टीम में मौका दिया गया था. किशन ने इस मौके का फायदा उठाया था और 2 टेस्ट की 3 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 78 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 52 था.

क्यों अहम है ईशान किशन ?

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) एक युवा और प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट बेशक उन्होंने बहुत कम खेली है लेकिन उन्हें वनडे और टी 20 की वजह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. वनडे और टी 20 में उन्होंने अच्छी पारियां खेली है. वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक उन्हीं के नाम है.

अगर टेस्ट में उन्हें मौका मिलता है और वे अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करते हैं तो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं. किशन के साथ एक अच्छी बात यह भी है कि वे किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. एशिया कप में उन्हें इसको साबित भी किया था. इस वजह से भी वे काफी अहम हैं और उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में मौका दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी की खुली पोल, इंग्लैंड की कमजोर टीम के सामने हुआ ढे़र, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय, पूरी भारतीय टीम ने कर डाली ऐसी हरकत, गुस्से में बौखलाए फैंस

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Ind vs Eng