रिंकू सिंह की वजह से ईशान किशन को मिलेगी T20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री, रोहित-द्रविड़ भी नहीं कर सकते मना

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rinku Singh की वजह से ईशान किशन को मिलेगी T20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री, रोहित-द्रविड़ भी नहीं कर सकते मना

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी और खुद को बेहतरीन फिनिशर के रुप में साबित करते जा रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) का टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल होना लगभग तय है. रिंकू ने पिछले कुछ मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है और अपनी विस्फोटक पारियों द्वारा जिस तरह टीम इंडिया को जीत दिलाई है उस आधार पर उनका विश्व कप में चयन पक्का हो गया है लेकिन रिंकू ने अपने साथ साथ ईशान किशन का भी टीम इंडिया में चयन आसान कर दिया है. आईए समझते हैं कि कैसे रिंकू की वजह से किशन के चयन की संभावना बढ़ गई है.

Rinku Singh का चयन टीम इंडिया की मजबूरी

Rinku Singh Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने शुरआती करियर में भारत के लिए गिनती के मैच खेले हैं जिसमें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेलते हुए टीम का भरोसा जीता है. अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी 20 में खेली गई नाबाद 69 रन की पारी इसका उदाहरण है. इस पारी के बाद उनका टीम इंडिया में चयन होना और मध्यक्रम में खेलना लगभग तय है लेकिन सवाल ये है कि भारतीय टीम में विकेटकीपर कौन होगा और वो कहां खेलेगा.

ईशान किशन की लग सकती है लॉटरी

Ishan Kishan Ishan Kishan

विश्व कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के पास केएल राहुल, ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन के रुप में 3 शानदार विकल्प हैं. इसमें राहुल को बतौर बल्लेबाज भी चुना जा सकता है जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में बतौर विकेटकीपर सैमसन या किशन में जो भी बल्लेबाजी करेगा वो टॉप 4 में बल्लेबाजी कर सकता है. इस आधार पर ईशान किशन का दावा मजबूत है. किशन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग करने के साथ ही टॉप ऑर्डर में तीसरे, चौथे नंबर पर भी काफी बल्लेबाजी की है.

टी 20 करियर

Ishan Kishan Ishan Kishan

अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज से ड्रॉप किए जाने के बावजूद ईशान किशन को टी 20 विश्व कप में चुने जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इशान ने 32 टी 20 मैचों की 32 पारियों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 796 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 89 है. किशन के साथ सकारात्मक पक्ष ये है कि वे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के साथ ही आक्रामक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2024 से पहले CSK को तगड़ा झटका, जिस पर लुटाए 14 करोड़ उसने खेलने से किया मना!

ये भी पढ़ें- रोहित-द्रविड़ ने दूध में से मक्खी की तरह फेंका बाहर, उसी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया हाहाकार, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

ISHAN KISHAN Rinku Singh T20 World Cup 2024