दलीप ट्रॉफी में चमका अगर ये भारतीय खिलाड़ी, तो तीनों फॉर्मेट करेगा धमाकेदार वापसी, फिर बनेगा भारत का नया कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ishan Kishan can become captain of Team India after performing well in Duleep Trophy 2024

Duleep Trophy 2024: भारतीय टीम इन दिनों ब्रैक पर है. इस दौरान ऑफ सीजन में भारत में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) शुरूआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 5 सितंबर से होगी. उससे पहले BCCI ने 4 टीमों का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें कुल 61 खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है.

बता दें कि इंजरी और खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024)में चुना गया है. उनके पास इस टूर्नामेंट के जरिए टीम इंडिया में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा. वहीं लंबे समय से बाहर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी इंडिया ए में जगह दी गई है.

Ishan Kishan के पास है सुनहरा मौका

  • ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के उबरते स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्हें भविष्य का युवराज सिंह भी माना जाता है. क्योंकि वह युवी की तरह पॉवर हिटिंग करने का माद्दा रखते हैं.
  • ईशान बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 126 गेंदों में 200 रन बनाने का करिश्मा कर चुके हैं. लेकिन, BCCI से पंगा लेने के बाद उनके करियर पर तलवार लटक गई. उनके टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए. इसके बाद डबल झटका तो तब लगा. जब उन्हें बीसीसीआई के साल अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया.
  • लेकिन, दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने का सुनहरा मौका होगा. उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में बड़े स्कोर निकलते हैं तो मुख्य चयनकर्ता किशन को वापसी का चांस दें सकते हैं.

Duleep Trophy 2024 से पहले लय में दिखें ईशान

  • भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के पिछले कुछ महीने मुश्किल भरे रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले मानसिक रूप का हवाला देकर BCCI से ब्रैक मांग लिया था जो उनके करियर की सबसे बड़ी गलती साबित हुई.
  • लेकिन, ईशान का करियर पटरी पर लौटता दिख रहा है. झारखंड की ओर से घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू में भाग लिया. जहां उनका आक्रामक रूप देखने को मिला.
  • उन्होंने पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी कर शतक जड़ दिया. जबकि दूसरी पारी में 2 छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई जो कि दलीप ट्रॉफी से पहले उनके लिए अच्छे संकेत हैं.

ईशान किशन है भविष्य के कप्तान

  • टीम इंडिया में मौजूदा समय में युवा बिग्रेड की भरमार हैं. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे नए खिलाड़ियों की भरमार है. जिन्हें आगे चल कर टीम इंडिया को शिखर पर ले जाना है.
  • इस लिस्ट में 26 वर्षीय ईशान किशन (Ishan Kishan) का भी नाम शामिल है. आने वाले कुछ सालों में किशन का भारत के लिए रोल काफी अहम होगा. वह पंत और केएल राहुल के बाद कीपर बल्लेबाज के रूप में बड़ा किरदार अदा करेंगे.
  • वहीं कप्तानी की बात करें तो झारखंड के लिए कप्तानी करते हैं.इसके अलावा उन्हें 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है.
  • किशन के पास कप्तानी करने का अनुभव है. अगर, भविष्य में भारत के लिए भी कप्तानी करने का मौका मिलता है तो वह बिना प्रेशर लिए बड़े आराम से इस रोल को निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिलते ही बौखलाई PCB, बदल डाला कप्तान, अब इस 22 साल के नए नवेले गेंदबाज को सौंपी टीम की कमान

team india ISHAN KISHAN duleep trophy 2024