Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने 200 रन से जीत दर्ज की. साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से जीत ली है. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. इसके साथ ही दौरे पर टीम इंडिया को वीरेंद्र सहवाग जैसा विस्फोटक बल्लेबाज भी मिला है, जो आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत को विश्व विजेता बना सकता है. साथ ही शुभमन गिल की जगह भी खा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
ईशान किशन के रूप में Team India के लिए विस्फोटक बल्लेबाज
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी ईशान किशन हैं. मालूम हो कि ईशान ने इस दौरे पर वीरेंद्र सहवाग की तरह टीम इंडिया (Team India)के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी की थी. किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जड़कर तहलका मचा दिया है. ईशान किशन ने इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 184 रन बनाकर 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब अपने नाम किया है. ईशान किशन ने इस वनडे सीरीज के तीन मैचों में 52, 55 और 77 का स्कोर बनाया है.
शुभमन गिल की जगह ईशान किशन ले सकते हैं
हालांकि, आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ईशान किशन ने इस तरह का प्रदर्शन किया हो. इससे पहले जब भी उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. इस वजह से कहा जा रहा है कि 2023 वर्ल्ड कप में ओपनिंग में ईशान किशन शुभमन गिल की जगह खा सकते हैं. इसके अलावा बता दें कि किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर होते हैं. ऐसे में अगर बाएं हाथ का ये बल्लेबाज टीम में शामिल होता है तो भारत को लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन मिल जाएगा.
ईशान किशन, शुभमन गिल से भी तेज रन बना सकते हैं
ईशान किशन भारतीय पिचों पर 2023 विश्व कप के दौरान शुभमन गिल से भी तेज रन बना सकते हैं और चौके-छक्के लगा सकते हैं। ऐसे में ईशान किशन 2023 वर्ल्ड कप में ओपनिंग में शुभमन गिल की जगह खा सकते हैं. ईशान किशन ने टीम इंडिया (Team India)के लिए 17 वनडे मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 694 रन बनाए हैं. इस दौरान वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रन रहा है.