'मुझे तो वो चुनते ही नहीं...', ईशान किशन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बयां किया गंभीर-अगरकर से मिला दर्द
Published - 21 Sep 2025, 05:00 PM | Updated - 21 Sep 2025, 05:02 PM

Ishan Kishan: टीम इंडिया के धाकड़ विकेट-कीपर बल्लेबाजों में शामिल ईशान किशन (Ishan Kishan) फिलहाल टीम इंडिया के बाहर चल रहे हैं। टीम में वापसी की राह देख रहे ईशान किशन ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
ईशान किशन (Ishan Kishan) कहना है कि चयनकर्ता जैसे उन्हें अपने भविष्य के एजेंडे में रख ही नहीं रहे। इस दौरान उन्होंन कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जुड़े मुश्किल दौर का भी जिक्र किया। उनके ये बेबाक शब्द एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी की बढ़ती हताशा को दर्शाते हैं, जो मौकों का इंतजार कर रहा है।
Ishan Kishan ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
कभी टीम में सलामी बल्लेबाजी से लेकर विकेट के पीछे तेजतर्रार कीपिंग के लिए छाए रहने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) आजकल सिर्फ प्रैक्टिस सेशन करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल चयनकर्ताओं की भविष्य की टीम के खाके में उनका नाम भी शामिल नहीं है। ऐसे में इस बल्लेबाज ने पहली बार अपने दर्द को बयां किया है।
टीम इंडिया से लंबे समय तक बाहर रहने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आखिरकार अपने चयन को लेकर पहली बार खुलकर अपनी बात रखी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वे अपने स्पेशल फैंस से बातचीत करते दिखे, जहां उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में लेकिन दर्द भरे लहजे में कहा— “मुझे तो वो चुनते ही नहीं...”।
Ishan Kishan met a special fan after finishing his training. ❤️pic.twitter.com/TxKCPsMbwh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2025
किशन का यह बयान वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट जगत में इस पर चर्चा भी तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि ईशान ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन किए हैं, बावजूद इसके वो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अपने इस बयान में उन्होंने कोच गौतम गंभीर और मुख्य चनयकर्ता अजीत अगरकर का भी जिक्र किया।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, काव्या मारन की SRH से खेले 2 खिलाड़ियों को मौका
गंभीर-अगरकर से मिला दर्द
इस वायरल वीडियो में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी नाराजगी सीधे तौर पर सेलेक्शन पॉलिसी पर निकाली। उन्होंने संकेत दिए कि चाहे उनका प्रदर्शन कितना भी अच्छा क्यों न हो, उन्हें नजरअंदाज किया जाता है। वीडियो में उन्होंने गंभीरता से यह भी कहा कि कई बार मेहनत करने के बावजूद जब मौका नहीं मिलता, तो खिलाड़ी का मनोबल टूटता है।
ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए नवंबर 2023 में खेला था. जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में चुना गया था। उसके बाद से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल 2023 में दक्षिण अफ्रीका सीरीज से अपना नाम वापस लेने के बाद से टीम में उनकी वापसी संभव नहीं हो सकी है।
सूत्रों के मुताबिक, किशन ने गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से जुड़े फैसलों को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से अपनी नाराजगी जताई। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि किशन को मौके न मिलना, उनके करियर के लिए बड़ा झटका है और इससे टीम इंडिया एक बेहतरीन टैलेंट खो सकती है।
ईशान किशन का क्रिकेट करियर
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 61 मैच ही खेले हैं, जिसमें 02 टेस्ट. 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। ऐसे में किशन के नाम टेस्ट में 78 रन, वनडे में 933 रन और टी20 क्रिकेट में 796 रन दर्ज हैं। अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में ईशान किशन () ने एक शतक और 14 अर्धशतक बनाए हैं।
जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 10 सालों में 119 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.11 की औसत और 137.65 के स्ट्राइक रेट से 2998 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।
प्रशंसकों ने समर्थन जताया
जैसे ही ईशान किशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैंस ने उन्हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया। हजारों लोगों ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि किशन जैसे खिलाड़ी को लगातार मौके मिलने चाहिए थे। वहीं, कुछ फैंस ने टीम मैनेजमेंट ने ईशन के साथ नाइंसाफी करने की भी बात कही।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की नौटंकी पर अब सुनील गावस्कर का खौला खून, ICC से ये भयानक सजा देने की कर डाली मांग