6,6,6,6,6,6,6,4,4,4,4.....ईशान किशन के बल्ले ने मचाया कोहराम, झारखंड के लिए खेली ऐतिहासिक पारी, 336 गेंदों पर ठोकें इतने रन

Published - 02 Dec 2025, 04:59 PM | Updated - 02 Dec 2025, 05:03 PM

Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर अपनी धमाकेदार पारी के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) लगातार अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं और दोबारा भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे हैं।

लेकिन इसी बीच उनकी एक ऐसी पारी धमाल मचा रही है, जिसमें उन्होंने 336 गेंदों का सामना कर ऐतिहासिक रन ठोक दिए थे। इस दौरान ईशान के बल्ले से 21 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थे। बता दें कि, यह पारी ऐसे समय पर आई थी, जब उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी।

Ishan Kishan ने बचाई टीम की लाज

झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) से यह ऐतिहासिक पारी 5-8 नवंबर 2016 को झारखंड बनाम दिल्ली के बीच सुपर हिट मुकाबले में देखने को मिली थी। तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के तत्कालीन कप्तान उन्मुक्त चंद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बैटिंग करने उतरी झारखंड ने 80 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, और लगने लगा था कि झारखंड की पहली पारी जल्दी समाप्त हो जाएगी। लेकिन यहां से ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मोर्चा संभाला और आईआर जग्गी के साथ पांचवें विकेट के लिए 116, कौश सिंह के साथ छठे विकेट के लिए 120 और एस नदीम के साथ 7वें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की।

यही नहीं, ईशान ने अंत में विकाश सिंह के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 85 रन जोड़ डाले और अपनी टीम को पहली पारी में 119.4 ओवर में 493 रन के शानदार स्कोर तक पहुंचाया। अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम के लिए संकटमोचक नहीं बने होते तो यकीनन झारखंड की पारी 200-250 के अंदर सिमट जाती।

336 गेंदों पर ठोक ऐतिहासिक रन

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दिल्ली की मजबूत गेंदबाजी के आगे शुरुआत में धैर्य और संयम के साथ बल्लेबाजी की और आगे जमने के बाद अपने तरकस से शानदार-शानदार शॉट्स निकालने शुरू किए। मैच में ईशान ने कुल 336 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 273 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

Ishan Kishan

इस दौरान ईशान ने 418 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाजी की। ईशान (Ishan Kishan) ने अपनी 273 रन की ऐतिहासिक पारी में 21 चौके और 14 शानदार छक्के लगाए थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम 80 पर 4 विकेट से 493 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचने में सफल रही।

6,6,6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक में RCB के देवदत्त पड्डीकल का कोहराम, 16 गेंदों पर किया काम-तमाम, जड़ डाला 102 रन का तूफानी शतक

ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच

झारखंड के द्वारा पहली पारी में 493 रन बनाने के बाद दिल्ली की पहली पारी केवल 334 रन पर सिमट गई थी। दिल्ली की ओर से तत्कालीन कप्तान उन्मुक्त चंद (109) और ऋषभ पंत (117) ने शानदार शतकीय पारियां खेली थीं, लेकिन वह फॉलोऑन नहीं बचा सकी। दूसरी पारी में फॉलोऑन मिलने के बाद बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।

उनकी ओर से दूसरी पारी में उन्मुक्त चंद और ध्रुव शौरी ने क्रमश: 63, 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि नितीश राणा ने 49 रन बनाए थे। वहीं, ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में केवल 67 गेंदों पर 135 रन ठोक दिए थे।

जबकि मिलिंग कुमार ने 65 और मनन शर्मा ने नाबाद 53 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत दिल्ली ने मैच के चौथे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 480 रन बना लिए थे और अंत में यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि, ईशान किशन (Ishan Kishan) को उनकी 273 रन की धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।

6,6,6,6,6,6,6....7 चौके 7 छक्के, 14 साल के नन्हे वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सैयद मुश्ताक में महज चंद गेंदों पर ठोक डाली सेंचुरी

Tagged:

ISHAN KISHAN team india cricket news jharkhand vs delhi
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ईशान किशन ने उस पारी में 273 रन बनाए थे।

उन्हें उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।

ईशान ने अपनी पारी में 14 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।