6,6,6,6,4,4,4,4..... ईशान किशन का बल्ला बना तोप! रणजी के पहले दिन ही ठोका शतक, बरसे छक्के-चौके

Published - 15 Oct 2025, 05:00 PM

Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारत में रणजी ट्रॉफी 2025-26 प्रतियोगिता का सफर आज से शुरू हो चुका है। भारत के अलग-अलग मैदानों पर अलग-अलग घरेलू टीमों द्वारा मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें झारखंड का सामना तमिलनाडु से हो रहा है।

यह हाई वोल्टेज मैच कोयंबटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में आयोजित किया गया है और प्रतियोगिता के पहले ही दिन झारखंड टीम की कप्तानी संभाल रहे बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने धमाकेदार शतक ठोक दिया है।

रणजी के पहले ही दिन ठोका शतक

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लगातार वापसी के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के उद्घाटन मुकाबले में मुश्किल प्रतिद्वंद्वी तमिलनाडु के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया है।

Ishan Kishan

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी झारखंड की शुरुआत बेहद खराब रही और वह निरंतर काल पर अपने विकेट गंवाती रही, लेकिन नंबर चार पर कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) के आने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किए और देखते ही देखते शतक ठोक दिया।

बता दें कि, ईशान तमिलनाडु के खिलाफ केवल 134 गेंदों पर तूफानी शतक ठोक दिया है। ईशान ने अपनी इस तूफानी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए थे, जबकि यह खबर लिखने तक वह 108 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Ishan Kishan ने 2023 से नहीं खेला मैच

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) नवंबर 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। किशन लगातार टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके साधारण प्रदर्शन के चलते चयन कर्ता भी उनपर भरोसा नहीं जता रहे हैं।

जब हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया था तो उसमें ईशान किशन का नाम नहीं था। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया।

हालांकि, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए जब चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम की घोषणा करने के लिए पत्रकार वार्ता में शामिल हुए थे, जब ईशान को नहीं चुनने के पीछे की वजह पूछी गई।

तब अगरकर ने कहा था कि बमने इंडिया ए की टीम चुनी तो उसके लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) फिट नहीं थे। जगदीशन उस टीम का हिस्सा थे और अब ईशान किशन को वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छी पारियां खेलनी होंगी।

6,6,6,6,6,6,6...... श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बनाया भर्ता, ठोका विस्फोटक दोहरा शतक, जड़े 7 छक्के 27 चौके

मिडिल ऑर्डर के लिए पेश की दावेदारी

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने इस माकेदार शतक के साथ ही भारतीय टेस्ट टीम में नंबर तीन बल्लेबाज के स्थान के लिए दावेदारी पेश कर दी है। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा के जाने के बाद इस स्थान पर कप्तान शुभमन गिल बैटिंग कर रहे थे, लेकिन विराट कोहली के संन्यास के बाद वह नंबर चार स्थान पर शिफ्ट हो गए।

जबकि इस नंबर पर भारतीय टीम फिलहाल दाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन को आजमा रही है, लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है और यही कारण है कि अब ईशान किशन भारतीय टीम में नंबर तीन स्थान पर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। लेकिन, टीम इंडिया में वापसी के लिए ईशान किशन को ऐसे ही तीन चार शतक और लगाने होंगे, ताकि चयनकर्ता भी उन्हें लेने पर मजबूर हो जाए।

6,6,6,6,6,6,6..... कंगारू बल्लेबाजों ने मचाई तबाही! एक ही पारी में ठोके 1059 रन, गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Ranji Trophy 2025-26 Tamil Nadu vs Jharkhand
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ईशान किशन ने तमिलनाडु के खिलाफ केवल 134 गेंदों पर तूफानी शतक पूरा किया।

यह मैच कोयंबटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में आयोजित किया गया है।