Ishan Kishan: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले काफी समय से टीम इंडिया (Team India) में अपनी वापसी का रास्ता ढूंढ रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में वह धमाकेदार अंदाज में वापसी करने जा रहे हैं। पिछले सीजन में ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट नहीं खेला था लेकिन इस बार उन्हें इस टूर्नामेंट में बड़ी और अहम जिम्मेदारी मिली है। जिसके बाद अब उनके लिए टीम इंडिया में वापसी के सारे दरवाजें भी खुल सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma ने अपने लाडले का करियर बचाने के लिए नहीं उठाई आवाज, चुप-चाप इसीलिए कर रहे हैं बर्दाश्त
Ishan Kishan को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
झारखंड ने ईशान को रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इससे पहले भी वह झारखंड के कप्तान की भूमिका में नजर आ चुके हैं लेकिन इस समय उनके लिए ये काफी बड़ा मौका साबित हो सकता है। उन्होंने इसी साल बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड टीम की कप्तानी की थी और शानदार शतक जड़ा था।
उन्हें बतौर कप्तान नियुक्त करने के फैसले को लेकर झारखंड के चयन समीति के अध्यक्ष ने भी अपनी राय स्पष्ट की है। न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रतो दास ने कहा क- "ईशान किशन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का भी अनुभव है। हमने एक युवा टीम चुनी है और ईशान इस टीम का की अगुवाई करने में सक्षम हैं। हमारी टीम इस रणजी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेगी जिसपर हमे भरोसा है।"
Irani Cup और Duleep Trophy में शानदार प्रदर्शन
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) में ईशान किशन ने अलग ही अंदाज में वापसी की थी। अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने इंडिया सी टीम की तरफ से खेलते हुए शतक जड़ा था। इस शतक के बाद उनकी टीम में वापसी की आवाज उठनी शुरु हो गई थी। दलीप ट्रॉफी के बाद ईशान को ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में शामिल किया गया। मुश्किल परिस्थिती में आकर उन्होंने 38 रन बनाए। अब हर किसी की नजर 11 अक्टूबर को असम के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी मुकाबले पर होगी।
Team India में वापसी की राह हुई आसान
ईशान किशन ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद मानसिक तवान को वजह बताते हुए उन्होंने उस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। तब से लेकर अब तक वे टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं। लेकिन सेलेक्टर्स उनपर लगातार नजर गढ़ाए बैठे हैं। पिछले कुछ घरेलू मुकाबलों में उनके बल्ले से लगातार रन निकले हैं। वहीं झारखंड टीम की कप्तानी उनके लिए सुनहरा मौका है। अगर वह इस रणजी सीजन में अपने बल्ले के साथ कप्तानी में कोई बड़ा घमाका करते हैं तो जल्द ही टीम में उनकी एंट्री होनी तय है।
Ranji Trophy 2024-25 के लिए झारखंड की टीम
ईशान किशन (कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), विराट सिंह (उपकप्तान), आर्यमन सेन, नाजिम सिद्दकी, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, उत्कर्ष सिंह, सौरभ शेखर, विकास कुमार, सुप्रियो चक्रवर्ती, मनीष, रौनक कुमार, विवेकानंद तिवारी।
यह भी पढ़ेंः KKR टीम से पत्ता कटते देख इस बल्लेबाज के हलक में अटकी सांस, रिटेन ना होने का सताने लगा डर, बयां किया दर्द