ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर टूटा दुखों का पहाड़, इस शर्मनाक हरकत के लिए BCCI ने दे डाली बड़ी सजा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ishan Kishan और श्रेयस अय्यर पर टूटा दुखों का पहाड़, इस शर्मनाक हरकत के लिए BCCI ने दे डाली बड़ी सजा

भारतीय टीम के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया है, जिसके बाद से ही दोनों खिलाड़ी सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां नियमित कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 में वापसी की, वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। इस बीच अब इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की वजह सामने आ गई है।

Ishan Kishan पर टूटा दुखों का पहाड़

Ishan Kishan

दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर देखने के बाद भारतीय फैंस के दिलों में सवाल है कि इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया। ऐसे में अब इस मामले पर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को अनुशासनात्मक आधार पर सजा के तौर पर नहीं चुना गया है।

एक बंगाली न्यूज़पेपर ने दावा किया है सिलेक्टर्स ईशान किशन से कुछ खास खुश नहीं हैं। इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने मानसिक थकाव का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया था। हालांकि, इसके बाद वह चिल करने के लिए दुबई पहुंचे। ऐसे में उनकी इस हरकत ने बीसीसीआई को नाराज कर दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Shreyas Iyer इस वजह से हुए बाहर

Shreyas Iyer

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर को टीम से इसलिए बाहर किया गया क्योंकि चयनकर्ता उनके शॉट सेलेक्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके शॉट्स काफी निराशाजनक रहें थे। ऐसे में सिलेक्टर्स ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी। बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आंध्र प्रदेश के खिलाफ 12 जनवरी से होने वाले मैच का हिस्सा होंगे।

वह मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए वह अपने शॉट्स में सुधार करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, बीसीसीआई रिंकू सिंह के घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुई। इसलिए उन्होंने युवा बल्लेबाज को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दिया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team shreyas iyer ISHAN KISHAN