Ishan Kishan के बाद BCCI ने इस खिलाड़ी का हुक्का-पानी किया बंद, 1 फूटी कौड़ी भी देने से किया मना, भरी जवानी में करियर बर्बाद
Ishan Kishan के बाद BCCI ने इस खिलाड़ी का हुक्का-पानी किया बंद, 1 फूटी कौड़ी भी देने से किया मना, भरी जवानी में करियर बर्बाद

Ishan Kishan: ईशान किशन पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, बीसीसीआई विकेटकीपर बल्लेबाज के रणजी ट्रॉफी से दूर रहने से नाराज है. इसके चलते उन पर बीसीसीआई की गाज गिरने वाली है. बोर्ड बड़ी कार्रवाई करते हुए किशन का सालाना केंद्रीय अनुबंध रद्द कर सकता है. सिर्फ किशन ही नहीं बल्कि बीसीसीआई एक और खिलाड़ी को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकता है. आइए आपको बताते है ये खिलाड़ी कोन है.

Ishan Kishan के साथ इस खिलाड़ी पर गिरेगी बीसीसीआई कि गाज

ईशान किशन के बाद BCCI ने इस खिलाड़ी का हुक्का-पानी किया बंद, 1 फूटी कौड़ी भी देने से किया मना, भरी जवानी में करियर बर्बाद

दरअसल बीसीसीआई दो भारतीय खिलाड़ियों ईशान किशन (Ishan Kishan)और श्रेयस अय्यर से नाराज है. बीसीसीआई दोनों का केंद्रीय अनुबंध रद्द कर सकता है. यह कदम इसलिए हो सकता है क्योंकि चेतावनी के बाद भी दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी की तुलना में आईपीएल को अधिक महत्व दिया है. बता दें कि अय्यर को मार्च 2023 के केंद्रीय अनुबंध में ग्रुप बी में शामिल किया गया था. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हे प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. वही किशन को ग्रुप सी में शामिल किया गया है.

श्रेयस अय्यर को भी बाहर किया जा सकता

ईशान किशन के बाद BCCI ने इस खिलाड़ी का हुक्का-पानी किया बंद, 1 फूटी कौड़ी भी देने से किया मना, भरी जवानी में करियर बर्बाद
Shreyas Iyer

इसके अनुसार ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये कमाते हैं. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई कुछ समय में नए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचित करते हुए बीसीसीआई के वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 2023-24 के लिए अनुबंधित किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। यह सूची जल्द ही घोषित होने की संभावना है. इसमें ईशान और श्रेयस के बाहर रहने की संभावना है. क्योंकि ये दोनों बीसीसीआई के आदेश के बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी थी चेतवानी

बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले हफ्ते केंद्रीय अनुबंधित और भारतीय ‘ए’ क्रिकेटरों को चेतावनी दी थी कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी में गैर-भागीदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को मामले में खुली छूट दी जाएगी. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट से दूरी बनाई है.

मालूम हो ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस ले लिया. उसके बाद से वह मैदान पर नहीं लौटे हैं. कुछ दिन पहले उन्हें बड़ौदा में हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया था.

वही अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर रखा गया. उन्हे भी रणजी खेलने के सलाह दी गई. श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी खेलने से परहेज किया. वह पीठ दर्द का हवाला देते हुए नॉकआउट दौर से हट गए, लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल विज्ञान और चिकित्सा के प्रमुख नितिन पटेल ने बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को एक ईमेल में कहा कि अय्यर फिट थे.

ये भी पढ़ें : बुमराह कप्तान, अश्विन उपकप्तान, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान