एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस साल खेले जाने वाले एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस धुरंधर बल्लेबाज की कमी खल सकती है.
पिछले साल जब विराट-रोहित का बल्ला खामौश रहा तो केएल राहुल के बल्ले से दो हाफ सेंचुरी देखने को मिली थी. बड़ा सवाल यह कि इस साल एशिया कप में उनकी भरपाई कौन करेगा? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस खिलाड़ी को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है.
KL Rahul ऐशिया कप 2023 से हुए बाहर
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 में फिल्डिंग के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही 16वें सीजन को छोड़ना पड़ा. हालांकि लोकेश राहुल घुटने की सर्जरी के बाद बेंगलुरु के NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
लेकिन क्रिकबज कि रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वह एशिया कप तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे. जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा. लेकिन उनकी जगह दो खिलाड़ी ईशान किशन और संजू समैसन रेस में आगे चल रहे हैं. जिन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिल सकता है.
ये 2 खिलाड़ी रिप्लेसमेंट की रेस में हैं सबसे आगे
केएल राहुल (KL Rahul) के एशिया कप से बाहर हो जाने के बाद टीम इंडिया टेंशन में नजर आ रही है. क्योंकि धुरंधर खिलाड़ी भरपाई करने किए प्रबंधन को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. ऐसे में केएल राहुल की गैर-मौजूदगी में ईशान किशन और संंजू सैमसन में किसी एक को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है.
ईशान किशन (Ishan kishan) ने भारत के लिए ODI में 14 मैच खेले है. जिनकी 13 पारियों में 42.5 510 रन बनाए है. जिसमें उनका एक दोहरा शतक भी शामिल है. वहीं अगर संजू सैमसन के ओडीआई करियर पर नजर डाले तो उन्होंने भारते के लिए 11 मैच खेले हैं. जिसमें 10 पारियों में 66 की बेहतरीन औसत से 330 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि दोनों ही बल्लेबाज के तौर पर विकेटकीपिंग की भी भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: एशिया कप से भी बाहर हुए केएल राहुल, अब ये खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह