Ishan Kishan: भारत छोड़ इस देश से क्रिकेट खेलेंगे पृथ्वी शॉ और ईशान किशन? जल्द करेंगे टीम से जुड़ने का ऐलान
Ishan Kishan: भारत छोड़ इस देश से क्रिकेट खेलेंगे पृथ्वी शॉ और ईशान किशन? जल्द करेंगे टीम से जुड़ने का ऐलान

भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से बीसीसीआई भी उनकी अनदेखी करने लगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशान किशन (Ishan Kishan) और पृथ्वी शॉ दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Ishan Kishan आएंगे इस टीम की जर्सी में नजर!

  • ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारतीय चयनकर्ताओं ने दरकिनार कर दिया है।
  • टीम में वापसी के लिए वह बेसब्री से इंजतर कर रहे हैं। लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए भी सिलेक्टर्स ने उन्हें अनदेखा कर दिया। दरअसल, ईशान किशन का दक्षिण अफ्रीका के लिए चयन हुआ था।
  • लेकिन उन्होंने शारीरिक एंव मानसिक तनाव का हवाला देते हुए सीरीज से अपना नाम वापसी ले लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का आदेश दिया।

भारतीय टीम का साथ छोड़ेंगे Ishan Kishan?

  • इसके बावजूद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रणजी ट्रॉफी में शिरकत नहीं की और इस दौरान आईपीएल की तैयारी करते दिखे। ऐसे में सजा के तौर पर बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया।
  • वहीं, अब ईशान किशन के लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि, वो अकेले खिलाड़ी नहीं है, जिनका करियर भारतीय चयनकर्ताओं की अनदेखी की वजह से बर्बाद हो रहा है।
  • साल 2018 में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ को भी सालों से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे ईशान-पृथ्वी

  • खराब फिटनेस और फ़ॉर्म में गिरावट की वजह से पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया। हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में थी।
  • ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशान किशन और पृथ्वी शॉ अपने करियर को बचाने के लिए अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेल सकते हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद ने भी अपना करियर बचाने के लिए अमेरिका टीम का रुख कर लिया था।

यह भी पढ़ें: धोनी की अंधभक्ति में चूर हुए वीरेंद्र सहवाग ने की रोहित शर्मा की जमकर आलोचना, बोले- ‘मैं नहीं मानता वो कोई बड़ा कप्तान..’

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को लगा 440 वोल्ट का झटका, श्रीलंका टी20 सीरीज से बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच