सरफराज खान समेत इन 3 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर, इस देश के दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम में मिली जगह?
Published - 02 Jun 2024, 04:35 AM

Sarfaraz Khan: टी20 विश्व कप 2024 के खत्म होने के बाद अगले महीने टीम इंडिया को जिम्बाब्वे का दौरा करना है. जहां भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा.
इस दौरे पर सीनियर्स प्लेयर को आराम दिया जा सकता है. जबकि पिछले साल टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सफराज खान (Sarfaraz Khan) को टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उनके अलावा 2 ऐसे खिलाड़ी है. जिनका भारत के लिए खेलना का सपना पुरा हो सकता है.
1. सरफराज खान
जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया युवा खिलाड़ी सफराज खान कौ मौका मिल सकता है. उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर फैंस का दिल जीत लिया था.
सरफराज खान ने 3 टेस्ट मैचों में 50 की शानदार औसत से 200 रन बनाए. जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है. ऐसे में चयनकर्ता जिम्बाब्वे के खिलाफ युवा टीम को चुनते हैं सफराज खान को भी मौका मिल सकता है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 96 मैच खेले हैं. जिसमें 1188 रन बनाए हैं.
2. ईशान किशन
ईशान किशन ने पिछले साल अफ्रीका दौरे पर जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद वह BCCI की रडार पर आ गए. जिसके बाद उन्हें साला कॉन्ट्रैक्स से नहीं बल्कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया.
लेकिन, ऐसी खबरे हैं कि बोर्ड उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर वापसी करने का मौका दे सकता है. ईशान इस सीरीज में रोहित की गैरमौजूगी में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. वह इससे पहले भी कई बार इस भूमिका निभा चुके हैं.
3. मयंक यादव
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम आईपीएल में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव का है. आईपीएल में मयंक ने सबसे तेज गेंद फेंस सनसनी मचा दी थी. जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठाई.
ऐसे में BCCI यादव जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका दें सकता है. मयंक को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का कोई अनुभव नहीं है. लेकिन, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 14 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/14 रहा.
जिम्बाब्वे के खिलाफ Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, सरफराज खान, रजत पाटीदार, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव, टी नटराजन, उमरान मलिक, आवेश खान, रवि विश्नाई.
Tagged:
indian cricket team Sarfaraz Ahmad IND vs ZIM 2024ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर