'वो विश्व कप के लायक नहीं..', वर्ल्ड कप टीम में मिला श्रेयस अय्यर को मिला मौका, तो बौखलाया ये दिग्गज क्रिकेटर, दिया विवादित बयान
Published - 07 Sep 2023, 09:39 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: एशिया कप 2023 का पहला बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ढ़ह गया था. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सभी फ्लॉप रहे थे. लेकिन ईशान किशन ने 82 रनों की पारी खेल भारतीय टीम की स्थिति सुधारी थी. ईशान (Ishan Kishan) ने अपनी इस पारी से कई मुश्किलों को हल किया था.
लेकिन वनडे में अय्यर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. चोट से वापसी के बाद उन्होंने एक ही मैच खेला है. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में भी मौका दिया गया है. लेकिन ये बाद शायद भारतीय दिग्गज को बर्दाश्त नहीं हो रही है. उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जो शायद फैंस को रास ना आए.
इन दो खिलाड़ियों के लिए बढ़ी मुसीबत
पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेल ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया प्लेइंग XI में अपनी जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पक्की कर ली है. साथ ही भारतीय टीम के लिए पांचवें नंबर पर के बल्लेबाज की समस्या भी हल कर दी है लेकिन बड़ी समस्या ये है कि अगर केएल राहुल को प्लेइंग XI में एशिया कप या फिर विश्व कप में लाना हो तो फिर या तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर होंगे या केएल राहुल की एंट्री ही नहीं हो पाएगी. इस सवाल का जवाब एशिया कप में कमेंट्री कर रहे दिग्गज खिलाड़ी पीयूष चावला ने दिया है.
इस खिलाड़ी की जगह तय नहीं
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Shreyas-Iyer-4.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) का कहना है कि, 'पाकिस्तान के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी भी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं. ऐसे में अगर केएल राहुल की टीम इंडिया प्लेइंग XI में एशिया कप और विश्व कप की टीम में वापसी होती है तो फिर श्रेयस को बाहर बैठना होगा. मैं ईशान (Ishan Kishan) और राहुल को उनसे आगे रखूंगा.'
पहली पसंद बन गए किशन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Ishan-Kishan-1-2.jpg)
एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में तय मानी जा रही थी लेकिन प्लेइंग XI की रेस में वे केएल राहुल से पिछड़ रहे थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 82 रनों की पारी ने उन्हें टीम का पहला पसंदीदा विकेटकीपर बल्लेबाज बना दिया है और अब प्लेइंग XI में जगह बनाने की लड़ाई श्रेयस और राहुल के बीच आ गई है.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के बीच फिर बौखलाया PCB, जय शाह से की पैसों की मोटी डिमांड, वजह जान हैरत में क्रिकेट जगत