VIDEO: ईशान किशन के जानलेवा थ्रो से बाल-बाल बचे अक्षर पटेल, फिर LIVE मैच में निकाल डाली भड़ास

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ishan Kishan-Akshar Patel

Ishan Kishan: भारत और ज़िम्बाबवे के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर एक बार फिर गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. ये फैसला इस बार भी असरदार साबित हुआ. भारत ने ज़िम्बाब्वे को महज़ 161 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. हालांकि मेज़बान टीम की पारी के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) के एक जानलेवा थ्रो से अक्षर पटेल भड़क उठे थे.

Ishan Kishan के थ्रो से गुस्सा हुए अक्षर पटेल

Ishan Kishan-Akshar Patel

दरअसल, ज़िम्बाब्वे के पारी का 28वां ओवर दीपक हुड्डा डालने आए. जिनके ओवर की दूसरी गेंद को खिलाड़ी डीप स्क्वायर लेग की तरफ खेल दिया. जिसपर ईशान किशन (Ishan Kishan) तेज़ी से झपटे और उन्होंने सीधा गेंद को थ्रो कर दिया. ऐसे में मिड विकेट पर तैनात अक्षर पटेल गेंद से खुद का बचाव करने के लिए नीचे बैठ गए. ताकि थ्रो उनको ना लगे.

ग़ौरतलब है कि ईशान का थ्रो सीधा आकर अक्षर पटेल के शरीर पर लगा. राहत की बात है कि वह किशन के इस जानलेवा थ्रो से चोटिल नहीं हुए. गेंद लगने के तुरंत बाद अक्षर ने गुस्से में ईशान किशन को आंख दिखाई थी. हालांकि बाउंड्री पर तैनात किशन ने हाथ उठाकर अक्षर से माफ़ी मांग ली थी. वहीं अब इस पूरी घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

https://twitter.com/Richard10719932/status/1560920738835890177

ज़िम्बाब्वे में चमके "लॉर्ड" शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur

आपको बता दें कि भारतीय टीम के पेसर शार्दुल ठाकुर 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के साथ ज़िम्बाब्वे दौरे पर हैं. सीरीज़ के पहले मैच में ठाकुर प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना पाए थे. हालांकि हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में दीपक चाहर की जगह उन्हें मौका दिया गया. यह मौका शार्दुल ने दोनों हाथों से कबूल किया और अपनी घातक गेंदबाज़ी से सबका दिल जीत लिया.

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने अपने कोटे के 7 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 5.43 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 38 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए. इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए शार्दुल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.

indian cricket team akshar patel Shardul Thakur ISHAN KISHAN ZIM vs IND 2nd ODI