मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) शनिवार (21 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. इस मैच में उन्होंने अपने बल्ले से कई बड़े शॉट भी जड़े. यह एमआई और कैपिटल्स के इस सीजन का आखिरी लीग मैच रहा और इसी के साथ दोनों टीमों का इस आईपीएल 2022 में सफर भी खत्म हो गया है. 15वें सीजन के अंतिम मैच में जाते-जाते ईशान किशन (Ishan Kishan) 5 लाख का छक्का जड़ गए.
Ishan Kishan ने डीसी के खिलाफ जड़ा 5 लाख रूपए का छक्का
दरअसल शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ईशान किशन ने अपने बल्ले का दम दिखाया और 35 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. उन्होंने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की ओर से फेंके गए 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5 लाख रूपये का छक्का लगाया.
कुलदीप यादव ने 10वें ओवर में ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद डाली. इसी गेंद पर किशन ने एक पैर आगे निकाला और डीप मिड विकेट की दिशा में गेंद को स्टेडियम का रास्ता दिखाया. ईशान किशन (Ishan Kishan) की ओर से लगाया गया ये खूबसूरत शॉट सीधा टाटा पंच बोर्ड पर जाकर लगा.
किशन ने आईपीएल 2022 में पूरे किए अपने 400 रन
गौरतलब है कि टाटा ग्रुप आईपीएल का ऑफिशियल स्पॉन्सर है. इसलिए आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही टाटा ग्रुप ने मौजूदा टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले अनआउंसमेंट की कि यदि किसी बल्लेबाज का शॉट टाटा पंच बोर्ड पर जाकर लगता है तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए जाएंगे.
ishan kishan 5 lakh six against kuldeep yadav- VIDEO#IPL2022 #TATAIPL2022 https://t.co/s51phB4H5j
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) May 22, 2022
इससे पहले मोईन अली, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर और रोहित शर्मा के शॉट भी टाटा पंच बोर्ड को हिट कर चुके हैं. वहीं अब इस लिस्ट में ईशान किशन (Ishan Kishan) का भी नाम शामिल हो गया है. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान आईपीएल 2022 के इस सीजन में 400 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है. किशन ने 14 मैच में 32.15 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 418 रन बनाए. साथ ही अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी ईशान ही बने हैं.