Ishan Kishan के दोहरे शतक से बर्बाद हो सकता है इन 3 खिलाड़ियों का करियर, एक 80 की औसत से ठोक रहा है रन

Published - 10 Dec 2022, 12:32 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:38 AM

Ishan Kishan - Rishabh Pant

Ishan Kishan: बांग्लादेश और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी और तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जा रहा है. जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसको सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन और विराट कोहली ने गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

खासकर ईशान किशन ने इस मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने एक ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ महफिल लूट ली. उन्होंने साबित किया कि आखिर उन्हें ही क्यों रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं ईशान (Ishan Kishan) की इस पारी के चलते 3 स्टार खिलाड़ियों का करियर संकट में आ सकता है. आइये ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.

1) शिखर धवन

Shikhar Dhawan

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ तीनों मुकाबलों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 पारियों में 7,8 और 3 रन बनाए हैं. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी गब्बर का बल्ला खामोश रहा था.

धवन का इस तरह आउट ऑफ़ फॉर्म रहना उनके लिए काफी ज़्यादा दिक्कतें बड़ा सकता है. वहीं ईशान किशन का यह दोहरा शतक उनके लिए खतरे की घंटी बन कर आया है. क्योंकि अगर अब आगामी वनडे सीरीज़ में भी शिखर का बल्ला नहीं चला तो ईशान किशन (Ishan Kishan) बतौर ओपनर उनकी जगह टीम में ले सकते हैं.

2) ऋषभ पंत

Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भले ही अपने नाम का डंका बजाया हो. लेकिन वह सीमित ओवर क्रिकेट या कहें व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. वह वनडे हो या T20 किसी में भी भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं.

पंत लगातार एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेल रहे हैं. पहले एशिया कप फिर वर्ल्डकप और अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी पंत का बल्ला खामोश रहा. ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) के इस दोहरे शतक के चलते बीसीसीआई किशन को पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख सकती है. क्योंकि किशन (Ishan Kishan) एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं और वह बल्लेबाज़ी में भी कोहराम मचा रहे हैं. अगर ईशान ने आगे भी अच्छा प्रदर्शन किया और पंत का बल्ला नहीं चला तो किशन की जगह टीम में पक्की हो सकती है.

3) संजू सैमसन

Sanju Samson

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें बीसीसीआई अक्सर नज़रअंदाज़ करता हुआ दिखाई देता है. सैमसन भले ही कितना अच्छा प्रदर्शन क्यों ना करले उनकी मुख्य टीम में कभी जगह नहीं बनती. जिससे फैंस भी काफी ज़्यादा निराश हैं. वहीं अब पंत के खराब फॉर्म को देख कर लग रहा था कि बीसीसीआई संजू सैमसन को अब मौका दे सकती है.

लेकिन अब ईशान किशन की इस धुआंधार पारी सैमसन के सपनों पर पानी फेर सकती है. बीसीसीआई पंत की जगह अब ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में खिला सकती है. क्योंकि ईशान इस समय विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाज़ी भी ज़बरदस्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: ‘मैं तो 300 रन भी मार देता लेकिन…’ दोहरा शतक जड़ने के बाद घमंड में दिखे ईशान किशन, इस दिग्गज को दिया पूरा क्रेडिट