दूसरा टी-20 मैच शुरू होने से पहले इशान किशन ने दिया बयान, बैटिंग पोजीशन को लेकर कही यह बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
इशान किशन-टी-20

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी 5 मैचों की जारी सीरीज में इस बार इशान किशन (Ishan Kishan) समेत कुल 4 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि पहले मुकाबले में मिली करारी शिकस्त के बाद आज यानी 14 मार्च को पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस के शानदार बल्लेबाज ने टीम इंडिया की तरफ से खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

दूसरा टी-20 होने से पहले आया इशान किशन का बयान

इशान

दरअसल आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले इशान इन दिनों भारत की 19 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में उनका सलेक्शन हुआ है. ऐसे में अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

मुंबई के लिए विस्फोटक पारियां खेलने वाले इशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने बयान में कहा है कि,

"यदि उन्हें भारतीय टीम की तरफ से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है, तो वो किसी भी कि नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहेंगे".

दबाव में खेलना बेहद पसंद है- इशान किशन

इशान किशन-इंग्लैंड

आगे बात करते हुए इशान ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट कर दिया कि वो,

"दबाव जैसे हालात में खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. आईपीएल में जब भी आपको मौका मिलता है तो सबसे ज्यादा जरूरी यह होता है कि, आप सही तरह से बल्लेबाजी करते हुए टीम में अपना योगदान दें"

इशान किशन ने यह भी कहा कि,

"मेरे लिए यह कल्पना से कम नहीं है कि रोहित भाई और ड्रेसिंग रूम में कई सारे प्लेयर्स के साथ ही आपको भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है, और आप अपने खेल को अपने हिसाब से ढाल लें. मुंबई इंडियंस में मेरे क्रिकेट का आधार है. मुझे कोच के साथ ही रोहित और जहीर भाई से मिली मेंटरशिप से खासा मदद मिली है".

आईपीएल और डोमेस्टिक में इशान किशन इस तरह से मचा चुके हैं धमाल

इशान किशन

बीते सीजन में मुंबई (Mumbai Indians) की तरफ से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल (IPL 2021) के 14 मैच में 57.33 की शानदार औसत से कुल 516 रन जड़े थे. जबकि इस साल (2021) विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कुछ बड़ी पारियां खेली. 5 मैच में इशान किशन ने 43.00 की शानदार औसत से कुल 215 रन बनाए हैं. जबकि उनका इस सीजन का उच्च स्कोर 94 गेंदों में 173 रन का है. टीम इंडिया में से जुड़ने से पहले इशान झारखंड की ओर से कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे

इशान किशन भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज 2021