ईशान, आकाश दीप, वैभव सूर्यवंशी नहीं... बिहार के इस लाल को BCCI ने दिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में मौका
Published - 03 Aug 2025, 04:00 PM | Updated - 03 Aug 2025, 04:08 PM

Table of Contents
BCCI : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना हैं. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं न ईशन किशन और न ही आका दीप को मौका दिया है.
उन्होंने बिहार के भागलपुर के रहने वाले 18 वर्षीय इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल किया है जो ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में अपनी ऱफ्तार से कंगारू बल्लेबाजों के होश उड़ा देगा. आइए आपको बताते हैं उस उभरते युवा खिलाड़ी के बारे में...
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान
भारत की युवा टीम या अंडर-19 टीम को अगले महीने फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जूनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी भारत अंडर-19 दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.
इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को कप्तान के रूप में चुना है, जिनकी कप्तानी में भारत को इंग्लैंड में वनडे सीरीज में जीत मिली थी. जबकि उपकप्तान के रूप में विहान मल्होत्रा को चुना गया है.
बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए किया शेड्यूल का ऐलान, 10 दिनों के अंतराल में खेले जाएंगे 6 मुकाबले
बिहार के 18 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मिली जगह
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बिहार के भागलपुर के रहने वाले 18 साल किशन सिंह (Kishan Singh) को स्क्वाड में चुना गया है. उनका पहली बार भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ हैं. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि अपने प्रदर्शन से BCCI के चयनकर्ताओं को प्रभावित किया जाए.
बता दें कि इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साल 2024 में खेली उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 (Uttar Pradesh T20 League 2024) में काफी प्रभावित किया था. इस लीग में वह मेरठ मावेरिक्स (Meerut Mavericks) थे. किशन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए थे.
Kishan Singh from Bhagalpur, Bihar has been selected for the India U19 Squad for the Australia tour. pic.twitter.com/couTMY151V
— Sports Culture (@SportsCulture24) August 3, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत U-19 टीम का स्क्वाड
भारत U-19 टीम : आयुष म्हात्रे (C), विहान मल्होत्रा (VC), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (WK), हरवंश सिंह (WK), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान
स्टैंडबाय खिलाड़ी : युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा
भारत U19 वर्सेज ऑस्ट्रेलिया U19 सीरीज का कार्यक्रम
एकदिवसीय (Youth ODI) सीरीज (3 मैच)
1st ODI: 21 सितंबर 2025
2nd ODI: 24 सितंबर 2025
3rd ODI: 26 सितंबर 2025
स्थान: ब्रिस्बेन (Australia Under‑19 vs India Under‑19)
मल्टी‑डे (Youth Test / 4‑day) मैच (2 मैच)
1st Youth Test: 30 सितंबर – 3 अक्टूबर 2025
2nd Youth Test: 7 अक्टूबर – 10 अक्टूबर 2025
स्थान: ब्रिस्बेन (पहला मैच), मैके (दूसरा मैच)
यह भी पढ़े : शुभमन-अय्यर की वापसी, तो हार्दिक पांड्या कप्तान... एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर