Ishan Kishan: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 18 जनवरी बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि काफी असरदार रहा.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए. भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान हार्दिक पंड्या को टॉम लाथम की वजह से गलत तरीके से आउट दिया गया था.जिसके बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ी के दौरान लाथम के पिच पर आते ही ईशान किशन (Ishan Kishan) ने उनसे बदला लिया. जिसका अब मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टॉम लाथम की बेमानी से हुए थे हार्दिक पंड्या आउट
आपको बता दें कि भारतीय पारी के दौरान जब हार्दिक पंड्या अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं. लेकिन विकेटकीपर और न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने पंड्या को आउट करने के लिए बेमानी का इस्तेमाल किया. जिसमें उन्हें अंपायर के गलत फैसले का भी पूरा साथ मिला था.
रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि डैरिल मिचेल की गेंद सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में जाकर खत्म हो रही है. बैल्स और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ है. संपर्क विकेटकीपर टॉम लेथम के दस्तानों और बेल्स का हुआ है. ग़ौरतलब है कि इसके बावजूद अंपायर ने हार्दिक आउट करार दिया. हालांकि इसके बाद दूसरी पारी में ईशान किशन ने लेथम से पहली गेंद पर ही पंड्या का बदला ले लिया.
Ishan Kishan ने लिया टॉम लेथम से बदला
दरअसल, जब न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर आए तो, उनके आते ही पहली गेंद पर ईशान किशन ने उनसे हार्दिक पंड्या का बदला ले लिया. लेथम ने कुलदीप यादव की गेंद को बड़ी आराम से 30 यार्ड के दायरे में खेला.
लेकिन ईशान (Ishan Kishan) ने विकेट के पीछे से स्टंप्स पर हाथ मार दिया और हिट विकेट की अपील की. एक समय तो लेथम की सांसे भी रुक गई थी. वहीं जब मामला थर्ड अंपायर के पास गया तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. इस पूरी घटना के बाद ईशान काफी ज़्यादा मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे थे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल रहा है.
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) January 18, 2023