"आपका कितना बड़ा है?" महिला कमेंटेटर Isa Guha ने की डबल मीनिंग बात, ये बात सुनकर एडम गिलक्रिस्ट भी शर्मा गये! देखे Video

Published - 17 Dec 2021, 12:37 PM

"आपका कितना बड़ा है?" महिला कमेंटेटर Isa Guha ने की डबल मीनिंग बात, ये बात सुनकर एडम गिलक्रिस्ट भी शर...

महिला कमेंटेटर Isa Guha इन दिनों अपनी कॉमेंट्री को लेकर एक चर्चाओं में है. ऑस्ट्रेलिया में मशहूर टी20 लीग बिग बैश (Big Bash League) की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा (Isha Guha) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) मैच में कॉमेंट्री कर रहे थे. जिसमें इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा (Isha Guha) ने की डबल मीनिंग बात कर दी. जिसके बाद से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं.

मैच के दौरान Isa Guha ने पूछा गंदा सवाल

बैश लीग में सिडनी थंडर का मुकाबला मैक्सवेल के नेतृत्व वाली मेलबर्न स्टार्स से हुआ. जिसमें ईसा गुहा, एडम गिलक्रिस्ट और अन्य कमेंटेटर कैरम बॉल (Carrom Ball) पर चर्चा कर रहे थे. कमेंटेटर कैरम बॉल के बारे में अपनी राय दे रहे थें. क्योंकि कैरम बॉल को खेलना बल्लेबाज के लिए खतरानाक होता हैं.

https://twitter.com/AlexHartley93/status/1469978720819687428

कमेंटेटर इस गेंद की खासियत बता रहा थे. उन्होंने कहा कि आजकर बॉलर बल्लेबाज को चकमा देने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इन दिनों कोच उस गेंदबाज को चुनते हैं. जिसके हाथ की बीच वाली उंगली ज्यादा लंबी होती है. यहां तक बात साधारण चल रही थी, लेकिन गुहा के सवाल ने मामले को मोड़ दिया. वह पूरा कमेंट्री पैनल जोर-जोर से हंसने लगा.

महिला कमेंटेटर Isa Guha न ने अपने साथी कॉमेंटेटर की राय जानने के बाद सवाल पूछा था, ‘हाऊ बिग इज योर्स’ (यानी आपका कितना बड़ा है?). उनका यह सवाल हाथ की मिडल फिंगर को लेकर था लेकिन पहले गिलक्रिस्ट ने इसे कहीं ओर ‘डबल मीनिंग’ अर्थ से जोड़ दिया और फिर सभी हंसने लगे. ये बात सुनकर एडम गिलक्रिस्ट भी शर्मा गये !

सोशल मीडिया पर महिला कमेंटेटर Isa Guha को लोगों ने किया ट्रोल

महिला कमेंटेटर Isa Guhaका यह वीडियो टि्वटर पर भी खूब वायरल होने लगा. जिसकी लोग जमकर आलोचना कर रहे है. अगर इस तरह से कमेंटेटर कॉमेंट्री करेगा तो मैच देखने वालों इसका बुरी प्रभाव पड़ेगा. लोग Isa Guha के इस बर्ताव के लिए सजा की भी मांग कर रहें है. ऐसा ही कुछ क्रिस गेल ने किया था. क्रिस गेल महिला कमेंटेटर से बस ये ही कहा था, मुस्कुराओ मत बेबी, जिसके लिए उन्हें सजा के तौर पर कई मैचों से बाहर बैठना पड़ा था.

Tagged:

Big Bash League Adam Gilchrist
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर