क्या आईपीएल 2024 में शराब पीकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं सुनील नारायण? यहां जानिए पूरी सच्चाई

author-image
Alsaba Zaya
New Update
क्या IPL 2024 में शराब पीकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं Sunil Narine? यहां जानिए पूरी सच्चाई

Sunil Narine: आईपील 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ सुनील नारायण का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. वे अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम के गेंदबाज़ों की हवा निकाल दे रहे हैं. अपने पिछले मुकाबले में नराय़ण ने लखनऊ के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके उपर दारू पीकर बल्लेबाज़ी करने का आरोप लगा था. क्या सच में नरायाण दारू पीकर हर मैच में तोबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं? इस लेख में हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे.

क्या दारू पीकर बल्लबेबाज़ी कर रहे हैं Sunil Narine?

  • लखनऊ के खिलाफ सुनील नारायण ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में दावा किया गया था कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने उनके उपर दारू पीकर बल्लेबाज़ी करने का आरोप लगया था और साथ में ये भी कहा गया कि दारू पीकर बल्लेबाज़ी करने पर बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल से बैन कर दिया है.
  • लेकिन वायरल हो रहे दावे बिलकुल गलत है. इस बारे में फिलहाल अभी तक आईपीएल की ओर से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. ऐसे में झूठे दावे कर यूज़र्स भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.
  • बीसीसीआई की एंटी करपशन टीम हर मैच में अपनी पैनी नज़र बनाए रखती है. ऐसे में शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करना नामुमकिन है.

लखनऊ के खिलाफ की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

  • एलएसजी और केकेआर के खिलाफ मुकाबला 5 मई को खेला गया था. इस मैच में केकेआर की ओर से नरायण ने केवल 39 गेंद में 81 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 छक्के के अलावा 6 चौके शामिल हैं.
  • उनकी पारी की बदौलत केकेआर ने 20 ओवर में 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में एलएसजी 137 रन पर सिमट गई थी.

सुनील नारायण के लिए शानदार सीज़न

  • सुनील नारायण ने अब तक खेले गए 11 मुकाबले में कमाल की बल्लेबाज़ी की है. वे केकेआर के लिए एक विस्फोटक बल्लेबाज़ी की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी वजह से केकेआर की टीम 11 मैच में 8 जीत औक 16 अंक के साथ शीर्ष पर भी है.
  • नारायण ने 11 मैच में 41.91 की औसत के साथ 461 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने इस दौरान विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की  है. सुनील ने 183.67 के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी

kl rahul Sunil Narine LSG VS KKR IPL 2024