टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की खबर वायरल, जाने क्या है मामला

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इन इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर उनको लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि, हाल ही में आईपीएल खत्म हुए हैं और उसके बाद अब उनके मैदान से हटकर राजनीति में जाने की चर्चाएं जोरों पर आ गई हैं. जी हां फेसबुक पर एक पेज है जिसके तहत एक पोस्ट जारी की गई है और उसमे बताया गया की सौरव ने बीजेपी जॉइन कर ली है.
तो आइये आपको बताते हैं क्या है यह पूरा मामला और क्या बीजेपी में शामिल होने वाली खबर सच है. या फिर ऐसी अफवाह चल रही है कि, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव ने भाजपा जॉइन कर ली है.
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली आईपीएल में पंजाब के मेंटर के रूप में नजर आये थे. सौरव की देखरेख में टीम ने शुरू के मुकाबले काफी धमाकेदार अंदाज में खेले तो वहीं आगे के मैचों में अचानक फ्लॉप होने लगे. जब आईपीएल खत्म हो गया है उसके बाद भी दादा सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. सौरव के चर्चा में आने की वजह है उनका भाजपा में शामिल होने की खबर जो फेसबुक पर वायरल हो रही है.
दरअसल क्रिक ट्रैकर की खबर में बताया गया है कि, फेसबुक पर पश्चिम बंगे बीजेपी चाये नाम के एक पेज से पोस्ट साझा की गई है जिसमे लिखा है "सौरव गांगुली ने बीजेपी जॉइन कर ली है." ऐसे में पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर तरफ से खबर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है कि, क्या सच में सौरव ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बता दें कि, यह खबर एक अफवाह मात्र ही लग रही है, लेकिन जब तक इसकी पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक कुछ कहना गलत होगा.
तो वहीं सौरव गांगुली की तरफ से भी इस खबर को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में यह एक अफवाह ही है जो वायरल हो रही है. बता दें की यह कोई पहली बार नहीं है जब सौरव को लेकर ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी हैं. साल 2014 के लोकसभा इलेक्शन के दौरान भी ऐसी खबरें थीं की दादा इस चुनाव में हिस्सा बन रहे हैं और साथ ही नरेंद्र मोदी ने उनको स्पोर्ट्स मिनिस्टर बनने की भी बात कही थी.
गौरतलब है कि, सौरव गांगुली बंगाल का एक बड़ा चहरा हैं जो बंगाल क्रिकेट एसोशियसन के प्रेसिडेंट हैं. तो ऐसे में यह खबर एक अफवाह ही है जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Tagged:
क्रिकेट बीजेपी सौरव गांगुली टीम इंडिया