क्या रोहित शर्मा की जगह लेने के लायक हैं केएल राहुल? जानिए क्या कहते हैं ये आंकड़े

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनके टेस्ट आंकड़े बेहद ही हैरान करने वाले हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Rahul

KL Rahul: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से उन्हीं की धरती पर होगी। भारतीय टीम पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी इसी सीरीज से तय होगा।

टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों से पहले टेस्ट को मिस कर सकते हैं। चयनकर्ताओं के सामने उनकी रिप्लेसमेंट ढूंढने की भी समस्या है। अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) टीम में रिजर्व ओपनर हैं, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) को भी इसका प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर केएल राहुल के आंकड़ें हैरान करने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः डेब्यू से पहले ही खत्म हुआ Team India के इस खूंखार ओपनर का करियर, आंकड़े देख सिर पीट लेंगे आप

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खामोश रहा है KL Rahul का बल्ला

ीोपहत

पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला भले ही शांत रहा हो लेकिन इस फॉर्मेट में उन्होंने खुद को कई बार साबित किया है। विदेशी पिचों पर राहुल ने कई बार टीम इंडिया की लाज बचाई है। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

लेकिन जब बात ऑस्ट्रेलिया की आती है तो राहुल के आंकड़ें टीम इंडिया की चिंता बढ़ा देते हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया में जड़ा था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 20.77 की औसत से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस देश में पांच मैचों में सिर्फ 187 रन निकले हैं। अगर उनके शतक को हटा दिया जाए तो उन्होंने आठ पारियों में सिर्फ 77 रन बनाए हैं।

KL Rahul ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की चिंता

ीोपहत

रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में उपलब्ध ना होने के बाद टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को पर्थ टेस्ट में बतौर ओपनर ट्राई करने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए उन्हें बाकी टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया भेजा गया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाते ही राहुल ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे औपचारिक टेस्ट की पहली पारी में वह 4 बनाकर आउट हो गए। उनके प्रदर्शन से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की बैकअप योजनाओं पर सवाल उठ रहे हैं।

KL Rahul के टेस्ट करियर पर एक नजर

rahu;l

केएल राहुल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 53 टेस्ट मुकाबलों में 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए है। इस फॉर्मेट में वह 8 शतक जड़ चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 199 का रहा है।

यह भी पढ़ेंः Venkatesh Iyer ने KKR से लिया रिलीज करने का बदला, रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों की धुनाई कर ठोक डाले 150 से ज्यादा रन

team india Rohit Sharma kl rahul ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25