हार्दिक पंड्या जैसे 10 ऑल राउंडर पर भारी है भारत का ये खूंखार खिलाड़ी, लेकिन हेडकोच ने कर दी नाइंसाफी

Published - 24 Sep 2024, 09:24 AM

Hardik Pandya जैसे 10 ऑल राउंडर पर भारी है भारत का ये खूंखार खिलाड़ी, लेकिन हेडकोच ने कर दी नाइंसाफी

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गिनती सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में होती हैं। लेकिन एक समय पर इरफान पठान भी भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेलते थे। पठान ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है।

लेकिन उनके सन्यास लेने के बाद उस समय पर भारतीय टीम के कोच रहे ग्रेग चैपल पर आरोप लगे थे कि उनकी वजह से ही इराफान पठान का करियर खराब हो गया। हालंकि इस पठान ने खुद इस बात का बचाव कई बार किया है।

यह भी पढ़िए- शुभमन गिल ने रोहित-विराट को एक साथ छोड़ा पीछे, इस मामले में बने नंबर-1

Hardik Pandya से बेहतर ऑलराउंडर थे पठान?

कई लोगों में यह चर्चा भी सुनने के लिए मिलती है इरफान पठान, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बेहतर ऑल राउंडर थे। लेकिन आपको बता दें इराफन पठान भारतीय टीम में प्रमुख रूप से गेंदबाज के तौर पर जुड़े थे। बाद में उनको बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया था औऱ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करवाई जाने लगी थी।

लेकिन वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शुरूआत से ही ऑलराउंडर की भूमिका निबा रहे हैं। आपको बता दें उस समय भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल थे औऱ उनके ऊपर कई बार ये आरोप लग चुके हैं कि उनकी बदौलत ही इरफान की गेंदबाजी का पर असर पड़ा था। जिसकी वजह से बतौर गेंदबाज उनका करियर खत्म हो गया।

इफरान पठान - ग्रेग चैपल के बीच का विवाद

इरफान पठान और ग्रेग चैपल के बीच का विवाद जितना पुराना है उतना गहरा भी है। ग्रेग चैपल के भारतीय टीम के कोच रहते हुए भारतीय ने अपना सबसे खराब दौर भी देखा था। कोच के तौर पर उन्होंने टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव किए थे। इसी के चलते इरफान के करियर को बर्बाद करने के लिए आज भी कई लोग कोच ग्रेग चैपल को ही जिम्मेदार मानते हैं। लेकिन इरपान पठान इस बात को कई बार नकार चुके हैं।

आइडिया चैपल का नहीं सचिन का था - इरफान पठान

इस पूरे मामले पर बात करते हुए इराफान ने साफ किया था कि उनका करियर खत्म होने के पीछे कोच ग्रेग चैपल का हाथ नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने संन्यास के बाद भी कहा था कि मेरा करियर खत्म होने में ग्रेग चैपल का कोई हाथ नहीं था। जहां तक मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट करने की बात थी तो वह आइडिया चैपल का नहीं सचिन पाजी का था।’

आगे उन्होंने कहा, ‘सचिन पाजी ने राहुल द्रविड़ को मुझे नंबर तीन पर भेजने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इरफान छक्के मारने की ताकत रखते हैं, नई गेंद से तेजी से रन बना सकते हैं और तेज गेंदबाजों को भी अच्छी तरह से खेल सकते हैं, इसलिए उन्हें बल्लेबाजी में ऊपर प्रमोट करना चाहिए।’

यह भी पढ़िए- श्रेयस अय्यर से छिनने वाली है KKR की कप्तानी, सूर्यकुमार यादव समेत इन 3 खिलाड़ियों ने पेश की दावेदारी

Tagged:

Irfan Pathan Greg Chappell hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.