क्या वनडे में भी टीम इंडिया रचेंगी इतिहास या यह श्रीलंकाई खिलाड़ी करेंगा टीम इंडिया की नाक में दम

Published - 15 Aug 2017, 11:11 AM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच खेली गयी तीन टेस्ट मैचों की रॉयलस्टैग श्रृंखला सोमवार, 14 अगस्त को समाप्त हो गयी हैं. विराट कोहली की कुशल अगुवाई में टीम इंडिया सीग्रम रॉयलस्टैग कप 3-0 से जीतने में सफल रही. टीम इंडिया ने सिर्फ टेस्ट सीरीज ही नहीं जीती, बल्कि मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का सूपड़ा भी साफ़ कर दिया. बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक और क्षेत्ररक्षण से लेकर टीम की कप्तानी तक हर के एक क्षेत्र में भारतीय टीम श्रीलंका पर हावी दिखाई दी.

अब बारी हैं वनडे की

(Photo credit should: Getty Images)

भले ही रॉयलस्टैग कप भारतीय टीम ने शान से जीतकर अपने नाम आकर लिया हो, लेकिन लंका का दौरा अभी खत्म नहीं हुआ हैं. अभी भी दोनों देशों के बीच पांच वनडे और एकमात्र टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला खेली जानी बाकी हैं. श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय और एकमात्र टी ट्वेंटी मैच के लिए टीम का चयन कर लिया गया हैं और टीम में एक या दो नहीं, बल्कि सात बड़े बदलाव देखने को मिले. इन सभी बदलाव में एक सबसे बड़ा बदलाव युवराज सिंह के दल में ना होने का रहा. ख़ैर युवराज का टीम में होना या ना होना, टीम की जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं हैं.

रविवार, 20 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का आगाज होने जा रह हैं और पहला मुकाबला दाम्बुला के मैदान पर खेला जायेंगा. वनडे और टी ट्वेंटी मुकाबले के लिए मेहमान भारतीय टीम को पहले से खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जाने लगा हैं. इतना ही नहीं ऐसे भी कयास लगाये जा रहे हैं, कि टीम इंडिया ना सिर्फ श्रृंखला जीतने में सफल होगी, बल्कि वनडे में भी मेजबान टीम का सूपड़ा साफ़ कर देंगी.

पिछली बार की थी क्लीन स्वीप

(Photo credit should /GettyImages)

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि पिछली बार जब टीम इंडिया ने श्रीलंका के बीच कोई वनडे श्रृंखला खेली गयी, तो सीरीज 4-1 के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही थी. टीम इंडिया ने साल 2014 में श्रीलंका का दौरा किया था और उस समय टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे. दौरे पर भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया था और पांच वनडे मैचों की श्रृंखला टीम इंडिया 4-1 जीतने में सफल रही थी.

जब टीम इंडिया ने श्रीलंका को उस वक़्त हराया था, तब श्रीलंका की टीम स्टार खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों से सजी हुई थी. मगर अब यह सभी दिग्गज सन्यास ले चुके हैं और मौजूदा समय में श्रीलंकन क्रिकेट टीम भी बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही हैं. ऐसे में टीम इंडिया को पहले से सीरीज जीत का विजेता माना जा रहा हैं.

लेकिन यह खिलाड़ी कर सकता हैं पलटवार

जी हाँ ! हम और किसी की नहीं, बल्कि दिग्गज और महान तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की बात कर रहे हैं. लसिथ मलिंगा अभी तक श्रीलंका के लिए 199 मुकाबलों में 298 विकेट हासिल कर चुके हैं और भारतीय टीम कजे खिलाफ हमेशा से ही लसिथ मलिंगा का प्रदर्शन क्लाबिले तारीफ रहा हैं. लसिथ मलिंगा भारत के खिलाफ अभी तक 34 मुकाबलों में 40 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं. यदि भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के बाद वनडे और टी ट्वेंटी में भी फतेह हासिल करनी हैं, तो लसिथ मलिंगा से जरुर पार पाना होगा.

Tagged:

lasith malinga ind v sl