ICC नियमों की उड़ी धज्जियां, टॉस के लिए सिक्के के बजाय इस चीज का हुआ इस्तेमाल, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
ICC नियमों की उड़ी धज्जियां, टॉस के लिए सिक्के के बजाय इस चीज का हुआ इस्तेमाल, VIDEO हुआ वायरल

ICC: क्रिकेट फॉर्मेट के हर मैच की शुरुआत से पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी चुनने के लिए टॉस की प्रथा है, जिसमें सिक्का उछालकर हेड या टेल के जरिए यह तय किया जाता है कि कौन पहले बल्लेबाजी करेगा और कौन पहले गेंदबाजी करेगा. ऐसा सभी आईसीसी (ICC)टूर्नामेंट में होता है. यहां तक कि आईपीएल जैसी टी20 लीग में भी यही चलन है. लेकिन हाल ही में एक लीग मैच में टॉस के लिए सिक्कों की जगह बल्ले का इस्तेमाल किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ICC के किसी भी इवेंट में नहीं हुआ ऐसा

publive-image

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बिग बैश लीग (बीबीएल) खेली जा रही है. इस लीग की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल के बाद अगर कोई सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है तो वो है बीबीएल. बीबीएल में मंगलवार को ब्रिस्बेन हीट का मुकाबला सिडनी थंडर से होगा . इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो आईसीसी (ICC)के किसी भी इवेंट में नहीं हुआ, वहीं दुनिया की किसी भी लीग में ऐसा नहीं हुआ. इस लीग में दो बार टॉस हुआ. हालांकि, ये टॉस सिक्के से नहीं बल्कि बल्ले से किया गया. इसका वीडियो भी नीचे देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

बल्ला आड़ा  गिरा

 ICC , BBL

वीडियो में देखा जा सकता है. ओवल में टॉस के लिए सिडनी थंडर के कप्तान क्रिस ग्रीन और ब्रिस्बेन हीट के कप्तान कॉलिन मुनरो एक-दूसरे के सामने हैं. इस दौरान टॉस के लिए बल्ला उछाला जाता है. इस मैच में सिडनी के कप्तान क्रिस ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया . हालांकि, जब दोबारा टॉस के लिए बल्ला उछाला गया तो सभी हैरान रह गए और जोर-जोर से हंसने लगे. ऐसा इसलिए क्योंकि बल्ला आड़ा गिर गया. यानि इसका न तो कोई हेड था और न ही कोई टेल. बल्ला रास्ते में खड़ा था. इस कारण दोबारा टॉस कराया गया.

बीबीएल में है बैट टॉस ट्रेंड

हालांकि ये सभी फैंस के लिए चौंकाने वाली बात है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट के बल्लों को कभी भी उछाला नहीं गया है. आपको बता दें कि बीबीएल में टॉस सिक्के से नहीं बल्कि बल्ले से किया जाता है, बीबीएल की शुरुआत से ही ऐसा होता आ रहा है.

दोनों टीमें इसे अनुमान लगाती है कि बल्ला किस तरफ गिरेगा और जिस टीम का अनुमान सही होगा उसे यह तय करने का मौका मिलेगा कि पहले गेंदबाजी करनी है या बल्लेबाजी करनी है. इस मैच में भी बल्ला उछाला गया लेकिन वह आड़ा गिर गया. जानकारी के लिए बता दें कि बीबीएल में टॉस बैट अलग होता है. यह आम बल्ले की तरह नहीं है. यह बल्ला दोनों तरफ से चपटा रहता है.

ये भी पढ़ें : भारत को मिल गया रिंकू सिंह से भी खतरनाक फिनिशर, हार्दिक पंड्या भी जल्द होंगे टीम इंडिया से बाहर!

icc BBL