BCCI की भद्दी राजनीति का शिकार हुआ ये धाकड़ ऑल राउंडर, 28 साल की उम्र में आ गई संन्यास की नौबत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टीम इंडिया को अजीत अगरकर ने एक साथ दी 4 बड़ी खुशखबरी, अब एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतना हुआ पक्का

BCCI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम में IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे से बाहर रखा गया है.

टीम में यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के साथ मुकेश कुमार को पहली बार मौका दिया गया है जिसकी तारीफ हो रही है वहीं रिंकू सिंह को मौका न देने की वजह से BCCI ट्रोल भी हो रही है. लेकिन एक और ऐसा खिलाड़ी है जिसे मौका न देकर अन्याय किया गया है. आईए हम उस प्रतिभावान खिलाड़ी के बारे में आपको बताते हैं.

IPL 2023 में शतक फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं

Venkatesh Iyer

हम बात कर रहे हैं IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले और टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की. वेंकटेश अय्यर ने अन्य युवा खिलाड़ियों की तरह IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 404 रन बनाए थे. वे ओपनिंग के साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं तथा बड़े बड़े शॉट लगाने के साथ ही विकेट लेने की क्षमता भी रखते हैं बावजूद इसके उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.

कभी हार्दिक पांड्या का विकल्प माना गया था

Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तूफानी बल्लेबाजी के साथ साथ मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं. इसी वजह से उन्हें हार्दिक पांड्या का विकल्प भी माना गया था. लेकिन लंबे समय से उन्हें टीम इंडिया में मौका न देकर BCCI उनके करियर के साथ खिलवाड़ कर रही है और इस ऑलराउंडर की प्रतिभा को बर्बाद कर रही है.

वेंकटेश अय्यर का करियर

Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 में अपना डेब्यू किया था. वे अबतक 9 टी 20 और 2 वनडे खेल चुके हैं. लेकिन फऱवरी 2022 के बाद से उन्हें टीम इंडिया की तरफ से मौका नहीं दिया गया है. वनडे में उनके नाम 24 रन, वहीं टी 20 में 133 रन और 5 विकेट दर्ज हैं. वेंकटेश अय्यर के IPL करियर की बात करें तो 36 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 956 रन बनाए हैं और 3 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को बड़ा झटका, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हुए अजिंक्य रहाणे, 26 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज ने किया रिप्लेस

bcci team india Venkatesh iyer WI vs IND